Ganesh Visarjan के दौरान Full Soun में DJ बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई, Sound System समेत वाहन जप्त..

यह कार्रवाई केवल मौके पर नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने पर ही नहीं, बल्कि अगले दिन उस घटना का लाइव वीडियो या तस्वीर के आधार पर भी की जाएगी।

Ganesh Visarjan के दौरान Full Soun में DJ बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई, Sound System समेत वाहन जप्त..
Action taken against those playing DJ in full sound during Ganesh Visarjan, vehicles including sound system seized

बालोद, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद (Balod) जिले में गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के दौरान तय सीमा से अधिक ध्वनि में DJ बजाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने साउंड सिस्टम और वाहन को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने पर की गई है। दरअसल, बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि बालोद जिले के कुंदरू पारा में गणेश विसर्जन के दौरान तय सीमा से अधिक ध्वनि में डीजे बज रहा है। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि 55 डेसिबल से अधिक आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साउंड सिस्टम और गाड़ी को जब्त कर लिया।

दरअसल, इस बार गणेश उत्सव के दौरान डीजे संचालकों पर पुलिस और जिला प्रशासन की विशेष नजर है। बिना अनुमति के या तय सीमा से अधिक ध्वनि में डीजे बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई केवल मौके पर नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने पर ही नहीं, बल्कि अगले दिन उस घटना का लाइव वीडियो या तस्वीर के आधार पर भी की जाएगी। प्रशासन के इस सख्त निर्देश के बाद अब डीजे संचालकों को नियमों का पालन करते हुए डीजे बजाना अनिवार्य हो गया है, ताकि किसी कार्रवाई से बचा जा सके।

janjaagrukta.com