लापता दुर्गा की सरगर्मी से तलाश- एसपी
सीसीटीवी फुटेज को लेकर अफसरों के विरोधाभासी बयान, सवाल उठ रहे कि प्रकरण में पुलिस सच सामने लाना चाहती है या नहीं ?
रायपुर, जनजागरुकता। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि राजधानी के सड्डू इलाके से लापता 8 साल की दुर्गा को तलाशने की हरसंभव कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि नए पुराने सभी तरह के मामलों के आधार पर प्रकरण में हर एंगल से जांच चल रही है । इसमें सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है पर कोई क्लू नहीं मिला है, फिर भी प्रयास चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नाबालिग के ऐसे मामलों में कई बार लड़का लडकी साथ में चल देते हैं लेकिन यह बच्ची 8 साल की है इस दृष्टि से काफी संवेदनशील घटना है । इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि मामले में एएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी का एक दिन पहले यह बयान आया था कि प्रकरण में किसी तरह के सीसीटीवी फुटेज नहीं मिले हैं इसलिए जांच में परेशानी आ रही है, आज 13 दिसंबर को एसपी प्रशांत अग्रवाल ने घटना में सीसीटीवी फुटेज होने की बात कही है जबकि इससे पहले थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने सीसीटीवी फुटेज होने की बात कही थी। साफ है कि मामले में पुलिस के अफसर गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर मामले का सच सामने लाने में पुलिस की रुचि है या नहीं ?
पिछले एक पखवाड़े के अंदर राज्य व राजधानी में नाबालिगों के साथ इस तरह की अशोभनीय घटनाए बढ़ी हैं। बता दें कि सडडू विधानसभा चौकी इलाके से 8 साल की दुर्गा यादव 7 दिसंबर से लापता है जिसे लापता हुए 7 दिन पूर्ण होने जा रहे हैं और अब तक कोई क्लू नहीं मिल पाया है।
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से भी एक लापता
जनजागरुकता को विश्वस्त सूत्रों ने बताया है कि शहर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र से एक और बच्ची लापता है जिसकी पुलिस को कोई जानकारी नही हैं। इसी तरह कुछ दिन पूर्व राज्य के बिलासपुर जिले मेें एक मासूम को अगवा कर बलात्कार की घटना सामने आई थी जिसमें आरोपी की गिरफतारी कर ली गई है।
झोपड़ी से बच्चा चोरी कर 50 हजार में बेचा था
रायपुर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमलीडीह से एक मजदूर की झोपड़ी से बच्चा चोरी चला गया था जिसे काफी खोजबीन के बाद उप्र से बरामद किया गया था। बच्चे को एक बच्चा चोर ने 50 हजार में बेच दिया था। इस बच्चे को निःसंतान दंपति ने खरीदा था। ऐसे में दुर्गा को लेकर भी इस तरह की बातें सामने आ रही हैं। सडडू में जिस इलाके से दुर्गा लापता हुई है उस इलाके में ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं जो यूपी बिहार से आकर रहे हैं और सभी तरह के कार्य करते हैं। janjaagrukta.com