अद्भुत, अविश्वसनीय, चमत्कारिक वनफूल.. माचिस की तीली पास ले जाते ही जल उठती है..
फूल को लेकर गूगल में भी सर्च कर जानकारी जुटाने की कोशिश की गई पर वनफूल के बारे में किसी भी तरह की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई।
जनजागरुकता प्रकृति के रंग
जनजागरुकता, अजब-गजब। धरती पर प्रकृति की अनेक ऐसी देन है जिसकी खासियतों के बारे में हम जान नहीं पाते, जीवन निकल जाता है इसके चमत्कारों की जानकारी हमें नहीं हो पाती। अब सोशल मीडिया का जमाना है। जिसके माध्यम से गाहे-बगाहे कुछ प्राकृतिक घटनाएं सामने आती रहती हैं।
वनफूल के पास माचिस की तीली।
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो जंगल में एक फूल से संबंधित है। जिस शख्स ने ये वीडियो तैयार किया है उसके अनुसार इस फूल का नाम वनफूल है।
वनफूल के पास जाते ही माचिस की तीली जल गई।
वीडियो के माध्यम से इसकी खासियतों के बारे में थोड़ी जानकारी मिल पाई है। इस फूल से जुड़ी घटनाओं को देखकर लगता है कि यह प्रकृति की अनुपम देन है। अद्भुत, अविश्वसनीय, चमत्कारिक है।
तांबे के तार को पास ले जाते ही फूल दूर जाने लगा।
तांबे का तार पास ले जाते ही फूल पर हलचल
वीडियो के अनुसार वनफूल का छोटा सा पेड़ है, जिसके फूल सफेद हैं। आकार-प्रकार में कपास (रुई) के फूल जैसे ही दिखाई पड़ते हैं। वनफूल के पास माचिस की तीली को ले जाते ही वह जल उठती है। वहीं फूल को तोड़कर जमीन पर रखकर उसके पास तांबे के तार को ले जाते ही फूल हलचल करने लगता है।
फूल रखा पानी भरी गिलास के अंदर ले जाते ही तीली जल गई।
पानी से डूबे फूल के बाहर भी जल उठती है तीली
वीडियो में वनफूल के आगे की घटना को दिखाया गया है जिसके तहत एक कांच के गिलास में फूल को डालने के बाद पानी भर दिया जाता है। फूल पानी के अंदर है, मगर जब माचिस की तीली को गिलास के अंदर ले जाई जाती है तब भी तीली जल उठती है। वहीं पानी भरे गिलास के बाहर भी माचिस की तीली पास ले जाई जाती है तो भी तीली जल उठती है।
फूल रखा पानी भरी गिलास के बाहर भी तीली जल गई।
गुगल से भी नहीं कोई जानकारी
इस फूल को लेकर गूगल में भी सर्च कर जानकारी जुटाने की कोशिश की गई पर वनफूल के बारे में किसी भी तरह की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई। वहीं अब तक इस फूल के बारे में ना सुना है और ना ही देखा है। सामान्य शब्दों में इस वनफूल को अद्भुत, अविश्वसनीय और चमत्कारिक माना जा रहा है। पर ये तय है कि इसका विज्ञान से बड़ा कनेक्शन अवश्य है।