CG Accident: एंबुलेंस और कार की भिडंत, युवक की दर्दनाक मौत..
बताया गया कि, बीती देर रात कुकुरदी बायपास पर तेज रफ्तार एंबुलेंस और इनविक्टो कार की जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि, एम्बुलेंस के परचख्खे उड़ गए।
बलौदाबाजार, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के बलौदाबाजार (BalodaBazar) जिले में बीती देर रात कुकुरदी बायपास पर तेज रफ्तार एंबुलेंस और इनविक्टो कार (ambulance and invicto car) की जोरदार टक्कर हो गई। वहीं टक्कर इतना भीषण था कि, एम्बुलेंस (ambulance) के परचख्खे उड़ गए। हादसे में एंबुलेंस (ambulance) के ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक़, मृतक की पहचान शत्रुघ्न निर्मलकर (Shatrughan Nirmalkar) 20 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड, भाटापारा के रूप में हुई। इनविक्टो कार सवार लोग कुकुरदी रोड से जा रहे थे। वहीं एंबुलेंस वाहन भी सामने से आ रहा था। तभी अचानक बीती देर रात कुकुरदी बायपास पर तेज रफ्तार एंबुलेंस और इनविक्टो कार (ambulance and invicto car) की जोरदार टक्कर हो गई। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं।
बता दें कि, यह हादसा इतना भयानक था कि, एम्बुलेंस (ambulance) के परचख्खे उड़ गए। हादसे में एंबुलेंस (ambulance) के ड्राइवर शत्रुघ्न निर्मलकर (Shatrughan Nirmalkar) 20 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। इस घटना से घटनास्थल में लोगों की भीड़ जम गई। वहीं लोगो ने इस घटना की सूचना पुलिस (Police)और एम्बुलेंस (ambulance) कों दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। वहीं घटना के दौरान इनविक्टो कार के एयरबैग खुलने से उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए। साथ ही पुलिस ममाले की जाँच कर रही हैं।