Rahul Gandhi ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा..
राहुल गांधी ने महिलाओं से बातचीत करते हुए कहा कि महंगाई हर साल बढ़ती जा रही है. इससे आप पर दबाव बढ़ता होगा. राहुल ने पूछा कि जीएसटी से महंगाई बढ़ी है. इसपर महिलाओं ने कहा कि बहुत बढ़ी है.
जनजागरुकता डेस्क। केंद्र सरकार (Central Government) पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हमला बोला है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को महंगाई पर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. साथ ही लिखा कि लहसुन कभी 40 रुपये था, आज 400 रुपये किलो है. बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है. इस पोस्ट में राहुल एक सब्जी मंडी में सब्जीवाले से अलग-अलग सब्जियों के रेट पूछ रहे हैं. राहुल के साथ कुछ महिलाएं भी हैं.
वही एक महिला कहती है सोना सस्ता होगा लेकिन लहसुन नहीं. महिला ने कहा कि शलजम जो कभी 30-40 रुपये किलो मिलते थे वो आज 60 रुपये किलो मिल रहे हैं. साथ ही मटर 120 रुपये किलो मिल रहा है. यह सब्जी मंडी गिरी नगर की है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महिलाओं से बातचीत करते हुए कहा कि महंगाई हर साल बढ़ती जा रही है. इससे आप पर दबाव बढ़ता होगा. राहुल ने पूछा कि जीएसटी से महंगाई बढ़ी है. इसपर महिलाओं ने कहा कि बहुत बढ़ी है.