Mayawati ने अंबेडकर मुद्दे पर इस दिन देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का किया ऐलान..

पार्टी ने इस आंदोलन को बाबा साहेब के सम्मान और उनकी विरासत की रक्षा के लिए आवश्यक कदम बताया है।

Mayawati ने अंबेडकर मुद्दे पर इस दिन देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का किया ऐलान..
Mayawati announced protests across the country on this day on Ambedkar issue.

जनजागरुकता डेस्क। राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद तेज हो गया है। इसी बीच, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) ने अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधते हुए 24 दिसंबर को देशभर में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, देश के दलित, वंचित व अन्य उपेक्षितों के आत्म-सम्मान व मानवीय हकूक के लिए अति-मानवतावादी व कल्याणकारी संविधान के रूप में असली ग्रंथ के रचयिता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर भगवान की तरह परमपूजनीय हैं. उनका अमित शाह द्वारा किया गया अनादर लोगों के दिलों को आहत पहुंचाता है.

उन्होंने लिखा ऐसे महापुरुष को लेकर संसद में इनके द्वारा कहे गए शब्दों से पूरे देश में सर्वसमाज के लोग काफी उद्वेलित, आक्रोशित व आन्दोलित हैं. अम्बेडकरवादी बीएसपी ने इस क्रम में उनसे बयान वापस लेने व पश्चाताप करने की माँग की है, जिसपर अभी तक भी अमल नहीं किया जा रहा है.

ऐसे में बीएसपी ने 24 दिसंबर 2024 को देशव्यापी आंदोलन का फैसला लिया है। इस दिन, देश के सभी जिला मुख्यालयों पर पूरी तरह से शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। पार्टी ने इस आंदोलन को बाबा साहेब के सम्मान और उनकी विरासत की रक्षा के लिए आवश्यक कदम बताया है।

janjaagrukta.com