अमित शाह ने एनआईए दफ्तर का किया उद्घाटन, सीएम भूपेश भी मौजूद थे

दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम का सेमिनार खत्म होने के बाद अमित शाह सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय जाएंगे।

अमित शाह ने एनआईए दफ्तर का किया उद्घाटन, सीएम भूपेश भी मौजूद थे

एअरपोर्ट पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया आत्मीय स्वागत।
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंच चुके हैं। वे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के दफ्तर पर उद्घाटन करने के बाद नया रायपुर से ऑडिटोरियम के लिए रवाना हो गए हैं। इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद थे। दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में वे मोदी@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी पुस्तक पर आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे।

इसके पहले एअरपोर्ट पर अमित शाह का भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी पर आधारित यह पुस्तक विशेषज्ञों द्वारा लिखित तार्किक विश्लेषणात्मक आलेखों का संग्रह है। इस पुस्तक में सद्गुरु जग्गी वासुदेव, उद्योगपति उदय कोटक, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, ओलंपिक पदक पाने वाली पीवी सिंधु जैसे कुल 21 पुस्तक में शामिल हैं।

दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम का सेमिनार खत्म होने के बाद अमित शाह सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय जाएंगे। 5.30 बजे से 7 बजे तक शाह प्रदेश कार्यालय में रहेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट रवाना होंगे। तथा शाम 7.20 बजे दिल्ली के लिए रवाना जो जाएंगे।

प्रीतेश गांधी भी मौजूद थे एअरपोर्ट पर


छत्तीसगढ़ के धमतरी निवासी भाजपा के युवा नेता प्रीतेश गांधी जो प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं, ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रायपुर आगमन पर हमेशा की तरह एयरपोर्ट में उपस्थित होकर उनका हार्दिक स्वागत किया। प्रदेश के कद्दावर भाजपा नेता भी इनका अदब करते हैं।