Arvind Kejriwal को नहीं मिली राहत, 25 सितंबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत..
अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं और अभी उनकी न्यायिक हिरासत को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 25 सितंबर तक बढ़ा दिया है। हालांकि अदालत ने इस मामले में आरोपी दुर्गेश पाठक को एक लाख रुपये के बेल बॉन्ड पर जमानत दे दी है।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाला केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिल रही है। अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं और अभी उनकी न्यायिक हिरासत को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 25 सितंबर तक बढ़ा दिया है। हालांकि अदालत ने इस मामले में आरोपी दुर्गेश पाठक को एक लाख रुपये के बेल बॉन्ड पर जमानत दे दी है।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज अरविंद केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। केजरीवाल की हिरासत आज खत्म हो रही थी, वह सीबीआई केस में गिरफ्तार हैं, लेकिन कोर्ट ने आज भी जमानत देने से इनकार कर दिया और उनकी कस्टडी 25 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है। ऐसे में केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।