एशिया कप 2023 : रोमांचक मैच में 10 विकेट से हरा भारत की ऐतिहासिक जीत
Ind vs Sl Asia Cup 2023 Final में भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप अपने नाम कर लिया। सिर्फ 6 ओवर और 1 बॉल में ही मैच ख़त्म कर दिया गया।
जनजागरुकता, खेल डेस्क। एशिया कप 2023 में आज फाइनल मैच रोमांचक रहा। मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। श्रीलंका की धरती पर ही उनकी टीम को एशिया कप फाइनल मुकाबले में हराकर भारत ने ट्रॉफी पर कब्जा नाम कर लिया।
इस दलचस्प मैच में भारतीय टीम को 51 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने 6 ओवर 1 बॉल में ही पूरा कर लिया। भारत की ओर से शुभमन गिल ने नाबाद 27 रन और ईशान किशन ने नाबाद 23 रन बनाए। मैच के जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे।
श्रीलंका की टीम 15 ओवर 2 बॉल में ही पवेलियन लौट गई और भारत को 50 ओवर में 51 रन का लक्ष्य दे दिया। आज मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके। वहीं हार्दिक पंड्या ने 3 और बुमराह को एक सफलता मिली।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन मैदान पर उतरते ही वह गलत साबित हो गया। श्रीलंका के पिच पर उतरते ही भारतीय गेंदबाज हावी हो गए और विकेट की झड़ी लगनी शुरु हो गई।
भारत को पहली सफलता कुसल परेरा के रुप में बुमराह ने दिलाई। इसके बाद सिराज ने गेंदबाजी शुरु की और विकेटों की झड़ी लगा दी। उन्होंने चरिथ असालंका, सदीरा समरविक्रमा, पथुम निसांका, दसुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, कुसल मेंडिस को आउट किया। पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही।
टीम ने महज 12 रन के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया। ओपनर कुसल परेरा, कप्तान दसुन शनाका, सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असालंका जीरो पर आउट हुए, जबकि पथुम नसांका 2 और डी सिल्वा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। Asia Cup Final में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे। दोनों टीमें एशिया कप के वनडे फॉर्मेट के फाइनल में 8वीं बार आमने-सामने रहे।