विधानसभा उपाध्यक्ष व कांकेर के विधायक मनोज मंडावी का हृदयाघात से निधन, राहुल गांधी, सीएम भूपेश बघेल सहित तमाम नेताओं ने जताया शोक

राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष और भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है।

विधानसभा उपाध्यक्ष व कांकेर के विधायक मनोज मंडावी का हृदयाघात से निधन, राहुल गांधी, सीएम भूपेश बघेल सहित तमाम नेताओं ने जताया शोक

रायपुर, जनजागरुकता। बस्तर संभाग के प्रवेश द्वार कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक और छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का 15 अक्टूबर की अर्धरात्रि दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सीने में दर्द उठने पर 15 की रात उन्हें धमतरी के बठेना अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

जुझारू विधायक मनोज मंडावी शुरुआत में जनसंघ परिवार से जुड़े थे। उनके पिता स्व. हरिशंकर ठाकुर कांकेर जिले के जनसंघ के संस्थापक नेता थे और 1977 में जनता पार्टी से वे कांकेर विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए थे। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी, सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। 

बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि मंडावी वरिष्ठ आदिवासी नेता थे। उन्होंने नवगठित छत्तीसगढ़ के गृह राज्यमंत्री और विधानसभा के उपाध्यक्ष सहित कई महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया और प्रदेश की सेवा की। वे 1998 में अविभाजित मप्र विधानसभा के तथा वर्ष 2013 और 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। मंडावी छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष भी रहे। सीएम ने कहा कि मनोज मंडावी आदिवासी समाज के बड़े नेता थे। 

वे आदिवासियों की समस्याओं को विधानसभा में प्रभावशाली ढंग से रखते थे। मंडावी आदिवासी समाज की उन्नति और अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहे। प्रदेश के विकास में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। उनका निधन हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने मंडावी के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने भी मंडावी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में डॉ. महंत ने कहा कि वे अत्यंत सरल, सहज एवं मृदुभाषी थे। उनके निधन से प्रदेश ने एक अनुभवी राजनेता को खो दिया है।विधान सभा उपाध्यक्ष के रूप में सदन के संचालन में उनकी भूमिका सदैव यादगार रहेगी। उनका निधन हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है।

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे व विधानसभा सचिव  दिनेश शर्मा ने भी पूरे विधानसभा सचिवालय परिवार की ओर से श्री मंडावी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मंडावी छत्तीसगढ़ विधानसभा की पत्रकार दीर्घा सलाहकार समिति के सभापति में भी थे। समिति के सभी सदस्यों ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की है।

एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा, अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा

राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष और भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। राजधानी रायपुर एवं कांकेर में आज राजकीय शोक रहेगा तथा उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। राजकीय शोक की अवधि में राजधानी रायपुर और कांकेर जिले में स्थित समस्त शासकीय भवनों और जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन/सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। मनोज मंडावी का पार्थिव शरीर उनके गृहग्राम नथिया नवागांव पहुंच गया है।

राहुल गांधी ने कहा- मंडावी के निधन से मैं बेहद दुखी हूं

मनोज मंडावी के निधन पर सांसद राहुल गांधी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ और दिग्गज नेता, छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्‍यक्ष व भानुप्रतापपुर से विधायक मनोज मंडावी जी की हृदयाघात से आकस्मिक निधन की खबर बेहद दुःखद है। उन्होंने कहा कि वह बेहद विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे। कांग्रेस की विचारधारा में उनका अटूट विश्वास था। वो जमीनी राजनीति को बेहतर ढंग से समझते थे, इसलिए जनता ने उन्हें 3 बार अपने विधायक के रूप में चुना। मैं सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। समस्त कांग्रेस परिवार की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि।

janjaagrukta.com