यातायात पुलिस की अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, सामान भी जब्त

बताया गया कि, यातायात पुलिस और नगर निगम ने गुरुवार को अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए विशेष अभियान चलाया गया हैं। जिसके चलते कई दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की गई। साथ ही कई दुकानदारों के सामान भी जब्त किया गया हैं।

यातायात पुलिस  की अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, सामान भी जब्त

बिलासपुर, जनजागरूकता। बिलासपुर यातायात पुलिस और नगर निगम ने गुरुवार को अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए विशेष अभियान चलाया। बता दें यातायात बाधित करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य उन व्यापारियों पर प्रभावी कार्रवाई करना है, जो सार्वजनिक रास्तों पर पसारा लगाकर ठेले और विक्रय योग्य वस्तुएं रखते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है।

बताया गया कि, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर बिलासपुर में यातायात पुलिस और नगर निगम के अतिक्रमण निवारण दस्ते द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। वहीं यातायात बाधित करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। साथ ही कई दुकानदारों के सामान भी जब्त किया गया हैं। 

इस कार्रवाई में एडिशनल एसपी नीरज कुमार चंद्राकर,डीएसपी ट्रैफिक संजय साहू, अतिक्रमण प्रभारी प्रवीण शर्मा, संतोष वर्मा और शिव बहादुर सहित अन्य ट्रैफिक पुलिस और निगम के अधिकारी शामिल रहे।

janjaagrukta.com