Naxalite: सुकमा पुलिस को बड़ी कामयाबी, दंपति 2 नक्सलियों ने किया Surrender..
बताया गया कि,छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति एवं नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर जिले में सक्रिय 2 महिला नक्सली सहित 3 नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।
सुकमा, जनजागरूकता। सुकमा पुलिस को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति एवं नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर जिले में ओडिसा कालाहाण्डी एरिया कमेटी में सक्रिय 2 दंपति नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिला नक्सली पर 2 लाख रुपये का इनाम भी घोषित है।
सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाये जा रहे छत्तीसगढ़ शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति एवं नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की उद्देश्य से नक्सली संगठन में ओडिसा कालाहाण्डी एरिया कमेटी में सक्रिय 2 दंपति नक्सलियों ने सरेंडर किया है। साथ ही पुनर्वास नीति के तहत चारों को 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी गई।
नक्सलियों के नाम-
- देवेन्द्रो उर्फ आयतु कुंजाम पुत्र पाण्डू (केकेबीएन डिवीजन/ कालाहाण्डी एरिया कमेटी अन्तर्गत कालाहाण्डी एलओएस पार्टी सदस्य, इनामी एक लाख रुपये) निवासी उकुड थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर।
- महिला मड़कम हड़मे पत्नी आयतु (केकेबीएन डिवीजन/कालाहाण्डी एरिया कमेटी अन्तर्गत कालाहाण्डी एलओएस पार्टी सदस्या इनामी एक लाख रुपये) निवासी करीगुण्ड़म माटेमपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा