सुरक्षाबलों को देख सामान छोड़ भागे नक्सली, कैम्प ध्वस्त
डीआरजी और छसबल की टीम ने जंगल में दबिश दी। भैरमगढ़ एरिया कमेटी की सचिव सुमित्रा और एसीएम शंकर कारम सहित 10-15 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी रहने की सूचना पुलिस को थी।
बीजापुर, जनजागरुकता डेस्क। बीजापुर के मदपाल के जंगलों में सर्चिंग के दौरान डीआरजी और छसबल की संयुक्त टीम ने नक्सली कैम्पों को ध्वस्त कर दिया है। इस बीच नक्सलियों के कई सामान बरामद किए गए हैं।
मामला मिरतुर थाना क्षेत्र मदपाल के जंगल का है। जहां नक्सलियों के कैम्प को पुलिस की संयुक्त पार्टी ने ध्वस्त कर दिया है। वहां से नक्सलियों के कई सामान बरामद किए गए हैं। कैम्पों में 10-15 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी थी जो भाग निकले।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि भैरमगढ़ ब्लाक के मिरतुर थाना क्षेत्र के कुडमेर और मदपाल के जंगलों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी की सचिव सुमित्रा और एसीएम शंकर कारम सहित 10-15 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी है। जिसके बाद डीआरजी और 19/एवी वाहिनी छसबल बेचापाल की संयुक्त टीम शुक्रवार को नक्सल विरोधी अभियान पर निकली।
नक्सलियों के कई तरह के सामान जप्त
अभियान के दौरान शुक्रवार की सुबह 7 बजे मदपाल के जंगलों में पुलिस की संयुक्त पार्टी ने नक्सली कैम्प ध्वस्त किया। नक्सली पुलिस की उपस्थिति को देखकर भाग निकले। मौके से पुलिस ने डेटोनेटर, टूल्स, नक्सली वर्दी, पिट्ठू, नक्सली साहित्य, दवाइयां और रोजमर्रा के सामान कैम्प से बरामद किये हैं।