बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से, अगले सप्ताह जारी होगा प्रवेश पत्र, पहली बार बोर्ड से उड़नदस्ता का गठन
इस साल 6 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। दसवीं में 3 लाख 35 हजार 357 और बारहवीं में 3 लाख 20 हजार 171 छात्र शामिल होंगे।
रायपुर, जनजागरुकता। 1 मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड की परीक्षा की तैयारी जोरों पर है। माध्यमिक शिक्षा मंडल अगले सप्ताह से परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी हो जाएंगे। छात्रों को स्कूलों से यह मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए शिक्षा मंडल की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार शिक्षा मंडल ने उड़न दस्ता का गठन किया है।
बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार प्रवेश पत्र की छपाई शुरू हो गई है। 4 से 5 फरवरी तक बोर्ड को प्रवेश पत्र मिल जाएंगे। इसके बाद जिलों में प्रवेश पत्र भेजना शुरू कर दिया जाएगा।
माशिमं की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी जारी है। कोरोना के बाद बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बोर्ड ने पहली बार उड़नदस्ता टीम भी बनाई है, जो स्कूलों में औचक निरीक्षण करेगी।
6 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी
बोर्ड परीक्षा में इस साल 6 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। दसवीं की परीक्षा में 3 लाख 35 हजार 357 और बारहवीं की परीक्षा में 3 लाख 20 हजार 171 छात्र शामिल होंगे। बारहवीं की परीक्षा 1 मार्च और दसवीं की 2 मार्च से शुरू हो रही है।
मनोवैज्ञानिकों की टीम देंगे तनाव मुक्त तैयारी के टिप्स
बोर्ड के अनुसार पहले लगभग एक सप्ताह मनोवैज्ञानिकों की टीम छात्रों को परीक्षा में बिना तनाव के तैयारी करने के सुझाव देंगी। इसके बाद परीक्षा से एक दिन पहले होने वाले विषय के विशेषज्ञ छात्रों को तैयारी करने के टिप्स बताएंगे। इससे छात्रों को तैयारी करने में बहुत लाभ होता है। टोल फ्री में प्रदेशभर के परीक्षार्थी काल करके अपनी समस्या बताते हैं।
फरवरी के अंतिम सप्ताह तक प्रश्न-पत्र पहुंच जाएंगे
माशिमं फरवरी के अंतिम सप्ताह तक समन्वय केंद्रों में प्रश्न-पत्र पहुंच जाएंगे। वहां से स्कूलों के प्राचार्य या केंद्राध्यायक्ष समन्वय केंद्र से प्रश्न-पत्र लेकर अपने नजदीकी थाना में जमा करवा देते हैं। परीक्षा के दिन ही प्रश्नपत्र थानों से परीक्षा केंद्रों में आते है।
janjaagrukta.com