Breaking : ठंड से बचने ईटभट्ठे में सोए थे 4 लोग, दमघुटने से 3 लोगों की मौत

कंबल ओढ़कर सोए लोग सुबह नहीं उठे, जब जाकर देखा तो मौत हो चुकी थी।

Breaking : ठंड से बचने ईटभट्ठे में सोए थे 4 लोग, दमघुटने से 3 लोगों की मौत


बलरामपुर, जनजागरुकता। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां देर रात नशे में धुत्त ठंडी लगने से ईटभट्ठे में सोए 4 लोगों में से 3 की मौत दम घुटने से हो गई है। घटना की पुष्ट एसपी ने की है।

पुलिस के मुताबिक छोटे ईंट भट्ठे के ऊपर रविवार की रात 4 लोग सो रहे थे। सभी ने कंबल भी ओढ़ रखा था। अल सुबह 3 बजे अजय नामक युवक की तेज गर्मी के कारण नींद खुल गई। संतुलन बिगड़ने पर वह कम ऊंचाई के भट्ठे से नीचे उतर गया था।

इधर सुबह जब भट्ठे के ऊपर सो रहे अन्य 3 लोगों की नींद नहीं खुली तो नीचे साथी को संदेह हुआ। अजय ने आवाज भी लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, ऐसे में उसने गांव वालों को सूचना दी। गांव वाले मौके पर पहुंचे तो देखा कि तीनों युवक कंबल ओढ़ रखा है, लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं थी। कंबल हटा कर देखने पर पता चला कि तीनों की मौत हो चुकी है।

घटना के संबंध में जानकारी जिले के एसपी ने दी है। उनके अनुसार अगर मामले में कोई और भी एंगल सामने आता है तो जांच की जाएगी। अभी फिलहाल प्राथमिक जांच में दमघुटने से मौत का मामला सामने आ रहा है।
janjaagrukta.com