ICC Rankings: पहले रैंकिंग में ही उथल-पुथल, नंबर-एक वनडे बैटर बने गिल..

शीर्ष-10 में भारत के एकमात्र खिलाड़ी रवींद्र जडेजा हैं। वह 10वें स्थान पर काबिज हैं।

ICC Rankings: पहले रैंकिंग में ही उथल-पुथल, नंबर-एक वनडे बैटर बने गिल..
ICC Rankings: पहले रैंकिंग में ही उथल-पुथल, नंबर-एक वनडे बैटर बने गिल..

खेल जगत ,जनजागरुकता डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी की आज से शुरुआत हो चुकी है। हालांकि, इससे पहले आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है। भारत के स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान शुभमन गिल दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, वनडे में शीर्ष 10 बल्लेबाजों में भारत के चार खिलाड़ी मौजूद हैं। गिल के अलावा रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर, विराट कोहली छठे स्थान पर और श्रेयस अय्यर नौवें स्थान पर मौजूद हैं। श्रेयस को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। बाबर दूसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं। गिल के रेटिंग अंक 796 हैं, जबकि बाबर के रेटिंग अंक 773 हैं। रोहित के रेटिंग अंक 761 हैं। दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन 756 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 740 रेटिंग अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

जानकारी के मुताबिक़ आईसीसी ने कहा, 'चैंपियन्स ट्रॉफी की शुरुआत से ठीक पहले रैंकिंग में शीर्ष पर यह एक बड़ा बदलाव है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान तथा दुबई में आठ टीम के टूर्नामेंट के दौरान आने वाले हफ्तों में क्या होगा। यह दूसरी बार है जब गिल ने एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग हासिल की है। भारतीय बल्लेबाज ने 2023 में भी आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के बीच में बाबर को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया था।' 

बता दे वनडे ऑलराउंडर्स में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पहले स्थान पर, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा दूसरे, अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह जजई तीसरे, बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज चौथे और अफगानिस्तान के राशिद खान पांचवें स्थान पर हैं। शीर्ष-10 में भारत के एकमात्र खिलाड़ी रवींद्र जडेजा हैं। वह 10वें स्थान पर काबिज हैं।janjaagrukta.com