CBI ने की कई राज्यों में छापेमारी, 26 आरोपी गिरफ्तार..
देश में बढ़ते साइबर अपराधों के मद्देनज़र केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने साइबर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की है।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। देश में बढ़ते साइबर अपराधों के मद्देनज़र केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने साइबर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की है। CBI ने विभिन्न राज्यों में छापेमारी करते हुए 26 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो वैश्विक स्तर पर लोगों को ठगने में शामिल थे। यह कार्रवाई ऑपरेशन चक्र-3 के तहत की गई, जिसके तहत गुरुवार को CBI ने देशभर में 32 स्थानों पर छापे मारे।
CBI ने चार कॉल सेंटर्स पर भी छापेमारी की। CBI ने पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद और विशाखापत्तनम जैसे शहरों में छापेमारी की। इस दौरान 58.45 लाख रुपये नकद, कई लॉकर की चाबियां और तीन लग्जरी गाड़ियां जब्त की गईं। चार कॉल सेंटर्स पर भी कार्रवाई की गई, जिनमें पुणे का वी.सी इंफोर्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापत्तनम का इंफोर्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद का वायजेक्स सॉल्यूशन और विशाखापत्तनम का अत्रिया ग्लोबल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।
CBI ने छापेमारी के दौरान 170 लोगों से पूछताछ की, जो इन कॉल सेंटर्स के माध्यम से ऑनलाइन धोखाधड़ी में शामिल थे।