सीएम की सौगातः इंदौरी के उप-स्वास्थ्य केंद्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन, आधा दर्जन सड़कों का होगा निर्माण
भेंट-मुलाकात... सीएम भूपेश बघेल ने पंडरिया के इंदौरी गांव में जनता से मुलाकात के दौरान जनता की मांग पर अनेक घोषणाएं कीं।
सीएम भूपेश बघेल ने 50 साल पुराने चंडी मंदिर में पूजा कर प्रदेश की
खुशहाली मांगी, मंत्री मोहम्मद अकबर भी उनके साथ थे
कबीरधाम, जनजागरुकता। सीएम भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए पंडरिया विधानसभा के ग्राम इंदौरी पहुंचे हैं। जहां जनता की मांग पर अनेक सुविधाओं का विस्तार करने की घोषणा की। वहीं आधा दर्जन सड़कों को बनाने के आदेश दिए गए। इंदौरी के उप-स्वास्थ्य केंद्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन किया जाएगा।
इस दौरान आसपास के कई गांवों के लोग भेंट-मुलाकात के लिए दूर-दूर से पहुंचे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त दिवाली के पहले 15 अक्टूबर को दी जाएगी। उन्होंने ग्रामवासियों को नवरात्रि की पावन बेला में उनके बीच आने का हवाला देकर सभी को नवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।
इसके पहले सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर माल्यार्पण और राजगीत के साथ भेंट-मुलाकात की शुरुआत की। यहां पर सीएम का पारंपरिक खुमरी पहनाकर और हल भेंटकर स्वागत किया गया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि पानी बहुत गिरा, फसल अच्छी है, किसान खुशहाल हैं। सबसे पहले हमने किसानों का ऋण माफ किया, उनके हित में लगातार कार्य कर रहे हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने पंडरिया विधानसभा के ग्राम इंदौरी में भेंट मुलाकात के दौरान मांग को देखते हुए जनता की सुविधा के लिए अनेक घोषणाएं कीं..
1. इंदौरी के उप-स्वास्थ्य केंद्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन किया जाएगा।
2. मरका में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी।
3. धौराबंद और खैरा के बीच सड़क निर्माण किया जाएगा।
4. खरबना-राम्हेपुर सड़क निर्माण करने की घोषणा की गई।
5. कोहड़िया-सूरजपुर-हरदी के बीच सड़क निर्माण के आदेश दिए।
6. सहसपुर लोहारा के रणवीरपुर में पुलिस चौकी की स्थापना की जाएगी।
7. झलमला-धोथेवाड़ा के बीच सकरी नदी पर पुल बनाया जाएगा।
janjaagrukta.com