चोर का माल चंडाल खाय- आईटी के डर से सट्टा किंग ने नगद के साथ सोने की पेटियां दूसरे के घर छुपाया, रात चोर उड़ा ले गए, हकीकत छिपाने में पुलिस का छूटा पसीना

इधर इस हकीकत को छिपाने में पुलिस को पसीना छुट रहा है। जिले के आला पुलिस अधिकारी सच्चाई से बचते नजर आ रहे हैं।

चोर का माल चंडाल खाय- आईटी के डर से सट्टा किंग ने नगद के साथ सोने की पेटियां दूसरे के घर छुपाया, रात चोर उड़ा ले गए, हकीकत छिपाने में पुलिस का छूटा पसीना

जांजगीर-चांपा, जनजागरुकता। सक्ति जिले में एक मामला सामने आया है, हालांकि घटना हाई लेबल का है, पर ये बात सच है कि चोर का माल चंडाल खाए का वाकया पूरी तरह से फीट बैठता है। हालांकि ऑफ रिकॉर्ड पुलिस ने चोरी गई करोड़ों की संपत्ति को वापस दिलाने में पूरी मदद की है।

बता दें कि सक्ती जिले में पिछले दिनों आईटी ने रेड की कार्रवाई कर शहर के कई बड़े व्यापारियों और उधोगपतियों की चल-अचल संपत्ति की छानबीन की थी। इस दौरान आईटी टीम के अधिकारियों को व्यापारी और उद्योगपतियों के पास से काफी बेनामी संपत्ति मिली थी जिसकी जांच चल रही है। 

वहीं दूसरी ओर इसी आईटी रेड के डर से सक्ती में एक मामला सामने आया है, सट्टाकिंग ने अपनी बेनामी संपत्ति को रेड की कार्रवाई से छिपाने के लिए अपनी बड़ी संपत्ति जिसमें करोड़ों में नगद और सोना शामिल था को एक महिला कर्मचारी के घर में छिपा दिया, पर वहां भी संपत्ति सुरक्षित नहीं रही। 

जहां सुरक्षित समझा वहीं से हो गई चोरी

जहां पर छिपाकर रखी बेहिसाब संपत्ति को अज्ञात लोगों ने सेंधमारी कर पार कर दिए। अब सट्टा किंग मरता क्या न करता, अपनी संपत्ति ढूंढने के लिए ऑफ रिकॉर्ड पुलिस की मदद ली, जिसे पुलिस ने ढूंढ कर वापस दिलाई। इस बात के खुलासे के बाद चर्चा पूरे शहर में आग की तरह फैल गई।

पुलिस अफसर कह रहे ऐसी घटना हुई ही नहीं

इधर इस हकीकत को छिपाने में पुलिस को पसीना छुट रहा है। जिले के आला पुलिस अधिकारी सच्चाई से बचते नजर आ रहे हैं। मामले में पुलिस के अफसर अपना दामन साफ रखने के लिए यह कह रहे हैं कि उनकी जानकारी में इस तरह की कोई घटना हुई ही नहीं है। लेकिन दबी जुबान से दिए बयान यह बताते हैं कि पुलिस कहीं न कहीं मामले में जुड़ी हुई है, या फिर बड़े राजनीतिक दबाव के कारण हकीकत को दबाया जा रहा है।

छापे में धन्ना सेठों के यहां मिली थी बेहिसाल संपत्ति 

बता दें कि आईटी ने छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें सक्ती के धन्ना सेठों के यहां हिसाब-किताब में हफ्ता भर का समय लग गया। उनमें से कई तो बड़ी संपत्तियों के स्वामी भी शामिल मिले।

करोड़ों रुपए और कई किलो सोना एक घर में छिपा दिया था

छापे के दौरान मिली जानकारी अनुसार, मंगलवार को सक्ती के सट्टा किंग के करोड़ों रुपए और कई किलो सोना गायब हो गया था जिसे उसने हरेठी गांव के एक मकान के पीछे बने कमरे में रखवाया था। बताया गया कि मकान सट्टी किंग के यहां काम करने वाली एक महिला का था। 

..फिर सट्टा किंग ने अपने पावर का इस्तेमाल किया

महिला के एक रिश्तेदार को इस बात की भनक लग गई थी। उसने कमरे में लगे ताले को तोड़कर वहां से कई करोड़ रुपए और सोने से भरी पेटियां पार कर दी। इस घटना की जानकारी जब सट्टा किंग को लगी तो उसके होश उड़ गए। उसके बाद उसने अपनी पावर का इस्तेमाल कर चोरों की तलाश करने खाकी को काम पर लगा दिया।

वर्दीधारियों ने लिया ठेका, और कड़ी मेहनत कर ढूंढ निकाला पैसा

बता दें कि मामला कालेधन का था तो थाने में भी इसकी शिकायत नहीं की जा सकती थी। इसलिए सट्टा किंग ने मामले में अपने पावर का इस्तेमाल किया। घटना की पूरी जानकारी देकर वर्दीधारियों को ही समझो लाखों रुपए में ठेका दे दिया और अपनी संपत्ति को वापस लाने काम पर लगा दिया। इसलिए वर्दीधारियों ने भी पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम को अंजाम दिया। दिन-रात एक कर जगह-जगह लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली और आरोपी तक पहुंच गए। जहां से आरोपी के पास से करोड़ों रुपए और सोना जप्त कर सट्टा किंग को बाइज्जत वापस किए। चोर ने सक्ती जिले के दर्राभांटा गांव में चोरी का पैसा और सोना छिपा रखा था।

मामले को दबाने चोर को अंडर ग्राउंड कर दिया गया

मामले में जानकारी अनुसार घटना का खुलासा होने के बाद सट्टा किंग के इशारे पर आरोपियों को अंडर ग्राउंड कर दिया गया है ताकि, इस घटना की जानकारी बाहर न आए। आरोपी पकड़ा गया तो वे कहीं का नहीं रहेंगे। चूंकि, मामला बेहद संवेदनशील है इसलिए पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। 

janjaagrukta.com