Fraud: Share Market में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 40 lakh की ठगी, जाँच में जुटी पुलिस
बताया गया कि, शेयर मार्केट में 72 दिनों में रकम दोगुनी कराने का झांसा देकर 40 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया हैं। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं।
सूरजपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के सूरजपुर (Surajpur) जिले में शेयर मार्केट में 72 दिनों में रकम दोगुनी कराने का झांसा देकर 40 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया हैं। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं। पीड़ित संजीत अग्रवाल ने धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। बताया गया कि, 15 सितंबर को आरोपी कन्हैयालाल अग्रवाल व संदीप अग्रवाल ने ट्रेडिंग कंपनी शेयर मार्केट में कारोबार करने को कहा , साथ ही ट्रेडिंग कंपनी में पैसा लगाने से रकम बढ़ने की बात कही। हमको पैसा दो। तुम जितना पैसा दोगे। हम 72 दिनों में उसका दोगुना करके वापस कर देगें। जिसके बाद 72 दिनों में रकम दोगुना करने का प्रलोभन देकर उससे 40 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस दौरान पीड़ित ने बीते 26 सितंबर को धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। वहीं पुलिस आरोपी की तलश कर रही हैं। साथ ही पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।