CG B.ed & D.El.Ed Result : कालेजों में प्रथम चरण में 15 % सीटों में हुआ प्रवेश..

बता दें राज्य परिषद शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण (SCERT) द्वारा बीएड व डीएलएड (B.ed & D.El.Ed) का प्रथम चरण में प्रवेश लिस्ट जारी किया गया हैं। वहीं 27 सितंबर से अब द्वितीय चरण के लिए प्रवेश दिया जाएगा।

CG B.ed & D.El.Ed Result :  कालेजों में प्रथम चरण में 15 % सीटों में हुआ प्रवेश..
कालेजों में प्रथम चरण में 15 % सीटों में हुआ प्रवेश..

बिलासपुर,जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में राज्य परिषद शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण (SCERT) द्वारा बीएड व डीएलएड (B.ed & D.El.Ed) कालेजों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग व सीट आवंटन का आदेश दिया गया। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सबंद्ध 20 शिक्षा महाविद्यालयों में प्रथम चरण में 15 फीसद सीटों में प्रवेश दिया गया हैं। बता दें 27 सितंबर से अब द्वितीय चरण के लिए प्रवेश दिया जाएगा। 

बताया गया कि, आज 27 सितंबर को राज्य परिषद शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण (SCERT) द्वारा बीएड व डीएलएड (B.ed & D.El.Ed) का प्रथम चरण में प्रवेश लिस्ट जारी किया गया हैं। वहीं 27 सितंबर से अब द्वितीय चरण के लिए प्रवेश दिया जाएगा। प्रथम चरण में प्रवेश के बाद कालेजों में केवल 15 फीसद सीटों में प्रवेश हुआ है। 85 फीसद सीटें खाली रह गई है। जिसके लिए कालेजों में में छात्र और छात्राए प्रवेश के लिए आदेवन कर सकती हैं। छत्तीसगढ़ शासन और उच्चतम न्यायालय के आदेशों के तहत संचालित हो रही है। अटल विश्वविद्यालय से सबंद्ध 20 शिक्षा महाविद्यालय हैं जिनमें बीएड के लगभग 2000 और डीएलएड के 2500 से अधिक सीटें है।

janjaagrukta.com