Share Market में निवेश का झांसा देकर करोड़ों की ठगी..
छत्तीसगढ़ की राजधनी रायपुर में एक साधारण चाय बेचने वाले भूनेश्वर साहू (Bhuneshwar Sahu) ने शेयर बाजार (Share Market) में निवेश का झांसा देकर 400 से अधिक लोगों से करीब 100 करोड़ रुपये की ठगी की है।
रायपुर, जनजागरुकता। एक बार फिर शेयर बाजार (Share Market) में निवेश का झांसा देकर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधनी रायपुर (Raipur) में एक साधारण चाय बेचने वाले भूनेश्वर साहू (Bhuneshwar Sahu) ने शेयर बाजार (Share Market) में निवेश का झांसा देकर 400 से अधिक लोगों से करीब 100 करोड़ रुपये की ठगी की है। रायपुर (Raipur) के मंदिर हसौद क्षेत्र (Mandir Hasaud Area) से यह मामला सामने आया, जहां पुलिस ने इस ठगी के मास्टरमाइंड भुवनेश्वर साहू (Mastermind Bhuvaneshwar Sahu) को उसके साथी मनोहर साहू (Manohar Sahu) के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह वही शख्स है, जिसने चाय का ठेला चलाने से लेकर करोड़ों की ठगी तक का सफर तय किया।
भुवनेश्वर साहू (Bhuneshwar Sahu) ने खुद को शेयर बाजार (Share Market) में बड़ा खिलाड़ी बताते हुए सैकड़ों लोगों को यह भरोसा दिलाया कि अगर वे उसके जरिए शेयर ट्रेडिंग (Share Market) में निवेश करेंगे तो उन्हें दोगुना मुनाफा मिलेगा। शुरुआत में उसने छोटे-छोटे मुनाफे देकर लोगों का विश्वास जीत लिया और धीरे-धीरे उनसे लाखों रुपये का निवेश करवा लिया। उसके इसी झांसे में आकर 400 से अधिक लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई गंवा दी।
यह मामले का खुलासा तब हुआ जब मंदिर हसौद निवासी कुबेर वर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के दौरान कुबेर ने बताया कि भुवनेश्वर (Bhuneshwar Sahu) ने उसे शेयर बाजार (Share Market) में मुनाफा दिलाने का वादा किया था और इस वादे पर भरोसा कर उसने 7 लाख रुपये भुवनेश्वर (Bhuneshwar Sahu) के बताए बैंक खातों में जमा कर दिए। कुछ समय बाद जब कुबेर ने मुनाफे के बारे में पूछताछ की, तो भुवनेश्वर (Bhuneshwar Sahu) का फोन बंद मिला और वह गायब हो गया। इसके बाद कुबेर को ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने ठगी के मामले की जांच शुरू की और पाया कि भुवनेश्वर साहू (Bhuneshwar Sahu) और उसके साथी मनोहर साहू (Manohar Sahu) ने मिलकर लगभग 400 लोगों से ठगी की है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि भुवनेश्वर का नाम आरंग थाने में भी दर्ज है, जहां उसके खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। धमतरी में भुवनेश्वर साहू (Bhuneshwar Sahu) की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी भुवनेश्वर (Bhuneshwar Sahu) और उसके साथी मनोहर साहू (Manohar Sahu) के बैंक खातों को होल्ड कर दिया है और ठगी से खरीदी गई करोड़ों की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ठगी से जुटाई गई रकम का एक बड़ा हिस्सा डीमैट खाते में निवेश किया गया था, लेकिन वह भी डूब चुका है। पूछताछ में भुवनेश्वर (Bhuneshwar Sahu) ने खुलासा किया कि उसने और उसके साथियों ने 400 से ज्यादा लोगों को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगा है। इस ठगी के जरिए उन्होंने करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति इकट्ठा की है। पुलिस अब फरार चल रहे अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।