एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों की ठगी..
जिले में एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
महासमुंद, जनजागरुकता। महासमुंद में एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस के मुताबिक, 20 अगस्त को एक प्रार्थी ने चौकी भंवरपुर थाना बसना में शिकायत दर्ज कराया कि मोबाइल धारक मलकीत सिंह तथा उनके अन्य साथियों द्वारा वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बना वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रुपए की मांग कर 5 लाख 21 सौ रुपए की ठगी की गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 308-2, बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
विवेचना के दौरान तकनीकी सहायता से मलकीत सिंह उम्र 27 वर्ष ग्राम आलम के थाना सदर जलालाबाद पंजाब से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपराध काबुल किया जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया।
जिला पुलिस ने अपील की है कि अज्ञात नम्बरों से वीडियो कॉल आने पर सावधानी बरतें और इस प्रकार की ठगी से बचें। किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर नजदीकी थाना एवं सायबर टोल फ्री नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।