मुख्यमंत्री आज महुदा के पोला उत्सव में होंगे शामिल
दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम महुदा में पोला त्यौहार के अवसर पर विशाल पोला उत्सव का आयोजन किया गया है।
पाटन, जनजारुकता। (Patan News) दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम महुदा में आज 14 सितम्बर को पोला त्यौहार के अवसर पर विशाल पोला उत्सव का आयोजन किया गया है। जहां कार्यक्रम के मुख़्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे।
साथ ही ग्राम उफरा में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण व हनुमान मंदिर की पूजा में शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारी के लिए बुधवार की शाम छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक के डाइरेक्टर राकेश ठाक़ुर, पिछड़ा वर्ग के ब्लॉक अध्यक्ष संजय यदु, नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के उपाध्यक्ष उमेश साहू, महुदा सरपंच मनोज साहू व अन्य विभाग के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया।