एकांकी से आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने बेटी बचाकर सुखमय जीवन को रेखांकित किया
साइंस कॉलेज मैदान ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन एकांकी नाटक की प्रस्तुति हुई।
रायपुर, जनजागरुकता। साइंस कॉलेज मैदान स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन एकांकी नाटक की प्रस्तुति हुई। दूसरे दिन की दूसरी पाली में प्रदेशभर से आई टीमों ने राज्य शासन की योजनाओं से आमजन को मिल रहे लाभों को बताया। वहीं बेटी को बचाकर, उन्हें शिक्षा देकर परिवार, समाज के सुखमय जीवन को रेखांकित किया।
40 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में आत्मानंद स्कूल खुलने से बढ़ते शिक्षा का स्तर, नरवा, गरूवा, घुरूवा अउ बाड़ी के क्रियान्वयन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और पूर्व सैनिकों की जीवनी का मंचन किया। इस स्पर्धा में धमतरी जिला को प्रथम, बालोद जिला को द्वितीय और बिलासपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। janjaagrukta.com