रसोईघर में मिले कॉकरोच, नमकीन कारखानों से लिए 22 सैम्पल..
फ्रेशरूम कैफे (Freshroom Cafe) एंड रेस्टॉरेंट में डायनिंग एरिया और किचन में कॉकरोच घूमते हुए मिले। किचन में गंदगी के बीच खाद्य पदार्थ तैयार किए जा रहे थे। जिसके आधार पर रेस्टॉरेंट का फूड लाइसेंस सस्पेंड कर सील कर दिया है।
भोपाल, जनजागरूकता डेस्क। एक दिन पहले आई एस बी टी (ISBT) स्थित दुकानों में गंदगी और एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ मिलने के बाद नगर निगम ने चालानी कार्रवाई की थी। जिसके बाद शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने यहां के आधा दर्जन रेस्टॉरेंट की जांच की। टीम जब फ्रेशरूम कैफे (Freshroom Cafe) एंड रेस्टॉरेंट पहुंची, तो यहां डायनिंग एरिया और किचन में कॉकरोच घूमते हुए मिले। किचन में गंदगी के बीच खाद्य पदार्थ तैयार किए जा रहे थे। जिसके आधार पर रेस्टॉरेंट का फूड लाइसेंस सस्पेंड कर सील कर दिया है।
शहर के होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में गंदगी के बीच खाद्य पदार्थ बनाए जा रहे हैं। यह खुलासा लगातार खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा किए जा रहे निरीक्षण के दौरान हो रहा है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे (Devendra Dubey) ने बताया कि होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट में स्वच्छता के बीच खाद्य पदार्थ निर्माण करने को लेकर जांच की जा रही है, जिसके तहत शुक्रवार को आई एस बी टी (ISBT) स्थित 6 रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। इस दौरान फ्रेशरूम रेस्टोरेंट के रसोईघर सहित अन्य क्षेत्रों में काकरोच मिले थे। वहीं अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट से बेसन का सैंपल लेकर जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा गया है।
ब्रांडेड (Branded) नमकीन के 22 सैंपल
दीवाली के नजदीक आते ही बाजार में खाद्य पदार्थों की डिमांड बढ़ गई है, जिसको देखते हुए शुक्रवार को टीम ने नमकीन कारखानों और विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कुंदन नमकीन काली परेड, गणेश नमकीन बरखेड़ा पठानी और न्यू कबाड़खाना स्थित डी एस पी (DSP) नमकीन कारखाने पर पहुंचकर इंतजाम देखे।
बिजली, कटौती: दिवाली, छठ में स्पेशल ट्रेनों का संचालन..
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से बड़ी खबर आयी है। भोपाल (Bhopal) के 35 से ज्यादा इलाकों में शनिवार को 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें ऐशबाग, जनता क्वार्टर, गुलमोहर, रोशनपुरा, छोला, रोशनपुरा, इब्राहिमगंज (Aishbagh, Janata Quarter, Gulmohar, Roshanpura, Chhola, Roshanpura, Ibrahimganj) जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
रेलवे ने दिवाली और छठ पर यात्रियों की भीड़ भाड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पश्चिम मध्य रेलवे ने बताया कि इटारसी, भोपाल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, पिपरिया, सतना, खंडवा और बीना स्टेशन (Itarsi, Bhopal, Jabalpur, Katni, Narsinghpur, Pipariya, Satna, Khandwa and Bina stations) 22 स्पेशल ट्रेन गुजरेंगी। रेलवे ने पुणे-गोरखपुर (Pune-Gorakhpur) गाड़ी संख्या 01415 और 01416 और उधना-बरौनी (udhana-barauni) गाड़ी संख्या 09067 और 09068 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला भी लिया है।janjaagrukta.com