बैठक में गैरमौजूद 3 सब इंजीनियरों को कलेक्टर ने दिया नोटिस

कलेक्टर बंसल ने लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर 3 दिनों में जवाब-तलब किया है।

बैठक में गैरमौजूद 3 सब इंजीनियरों को कलेक्टर ने दिया नोटिस

बलौदाबाजार, जनजागरुकता। कलेक्टर रजत बंसल ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं पंचायत विभाग के कामकाज की समीक्षा के दौरान बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 3 गैरमौजूद सब इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर बंसल ने इस लापरवाही पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर 3 दिनों में उनसे जवाब तलब किया है। 

तीनों सब इंजीनियर अरूण कुरूवंशी, दुष्यंत आडिल एवं रामप्रसाद जोशी कसडोल जनपद पंचायत कसडोल में पदस्थ है। साथ ही कलेक्टर ने विभाग के कामकाज पर नाखुशी जाहिर करते हुए कामकाज में सुधार एवं तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों, गौठान में बन रही अधोसंरचना, पंचायत विभाग के गौठानों में किये जा रहे निर्माण कार्यों सहित गोबर खरीदी एवं अन्य कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।