अंतरराज्यीय लोहा तस्कर गिरफ्तार, 4 लाख का स्क्रैप बरामद

राष्ट्रीय राजमार्ग 4 पर महासमुंद आरंग के बीच विशेष नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही थी, इसी बीच पुलिस ट्रक को जांच के लिए रोका तो चालक हड़बड़ा गया और भागने लगा।

अंतरराज्यीय लोहा तस्कर गिरफ्तार, 4 लाख का स्क्रैप बरामद

रायपुर जनजागरुकता। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 4 पर पुलिस ने नाकेबंदी जांच के दौरान  लोहे के स्क्रैप से भरा ट्रक पकड़ा है जिसमें 4 लाख से अधिक मूल्य के स्क्रैप लदा था। पुलिस ने बताया कि उक्त लोहा तस्करी कर राज्य की सीमा से बाहर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी का नाम धनराज नाग बताया है जिसके कब्जे से 35 सेंट्रिंग, 35 लोहे के एंगल, 10 केजी का बाट सहित लोहे का सामान जब्त किया गया जिसकी कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है। 

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता घनश्याम साहू ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 4 पर महासमुंद आरंग के बीच विशेष नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही थी, इसी बीच पुलिस की नजर टाटा ट्रक क्रमांक सीजी 04 एल यू 1852 पर पड़ी। पुलिस ने जांच के लिए रोका तो चालक हड़बड़ा गया और भागने लगा जिसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्क्रैप हो तस्करी कर ओडिशा ले जा रहा था ताकि ऊंचे दामों पर बेच सके।  

वाहनों की कटिंग कर हो रही थी स्क्रैप की तस्करी

बता दें कि काफी दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि चोरी के वाहनों की कटिंग कर अन्य राज्यों में तस्करी का काम काफी तेजी से चल रहा है। इसी के मद्देनजर पुलिस ने जिले को जोड़ने वाली हर सीमा चौकी पर विशेष जांच अभियान चलाया था। इसी दौरान उक्त लोहे का तस्कर धनराज नाग पुलिस के हाथ लगा है। संभावना है कि अन्य लोहा तस्करों के संबंध में भी प्रमुख जानकारियां मिल सकती है।