संग्रहण केन्द्रों से धान उठाव में धीमी गति की समीक्षा करने कलेक्टर ने ली राइस मिलर्स की बैठक
मिलर्सवार समीक्षा करते हुए शीघ्रता से उठाव करने के लिए कहा.
उत्तर बस्तर कांकेर, जनजागरुकता। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिले के उपार्जन केन्द्रों से राइस मिलर्स के द्वारा धान का उठाव धीमी गति से किए जाने और केंद्रों में जाम की स्थिति निर्मित न हो, इसे दृष्टिगत करते हुए मिलर्स की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने राइस मिलर्सवार समीक्षा करते हुए धान के उठाव में तेजी लाने और जल्द से जल्द चावल जमा कराने के लिए कहा।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज दोपहर को आयोजित बैठक में कलेक्टर ने सिलसिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि धान का उठाव समय पर नहीं हो पाने की वजह से कतिपय संग्रहण केन्द्रों में जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं निर्धारित मात्रा में चावल भी जमा नहीं हो पा रहा है। अगर उठाव की गति आनुपातिक तौर पर ऐसी ही रही, तो आगामी दिनों में और संग्रहण केन्द्रों में भी जाम की स्थिति निर्मित हो जाएगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी राइस मिलर्स से इसमें तेजी लाने के लिए कहा, जिससे शासन के साथ-साथ मिलर्स को भी सुविधा होगी। इस दौरान कलेक्टर ने अवरोध दूर करते हुए हरहाल में धान उठाव और चावल जमा करने का अनुपात संतुलित करने के लिए कहा।
बैठक में मिलर्स ने अपनी विभिन्न समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने शासन स्तर पर पत्राचार कर इसकी जानकारी देने व अवरोधों को दूर करने हेतु आवश्यक पहल करने की बात कही। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि खरीफ़ विपणन वर्ष 2023-24 में जिले के समितियों में अब तक कुल 3 लाख 79 हजार 214 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है, जिनमें 03 लाख 4 हजार 63 मीट्रिक टन का डी.ओ. जारी हुआ है और 01 लाख 98 हजार 896 मीट्रिक टन का उठाव हो चुका है। उपार्जन केन्द्रों में 01 लाख 80 हजार 318 मीट्रिक टन धान शेष है। इस प्रकार जिले में खरीदे गए धान का उठाव प्रतिशत 52.4 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 01 लाख 01 हजार 108 पंजीकृत किसान हैं और लगभग 01 लाख 41 हजार 333 हेक्टेयर रकबा पंजीकृत है, जिसमें से 52 प्रतिशत रकबे का धान अब तक बेचा जा चुका है। इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम उपस्थित थे। janjaagrukta.com