9 विशेषज्ञ चिकित्सक और 10 चिकित्सा अधिकारियों की संविदा नियुक्ति..आदेश जारी

बता दें छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 9 विशेषज्ञ चिकित्सकों और 10 चिकित्सा अधिकारियों की संविदा नियुक्ति आदेश जारी किया गया हैं।

9 विशेषज्ञ चिकित्सक और 10 चिकित्सा अधिकारियों की संविदा नियुक्ति..आदेश जारी
आदेश जारी

रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायपुर (Raipur) जिले में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 9 विशेषज्ञ चिकित्सकों और 10 चिकित्सा अधिकारियों की संविदा नियुक्ति आदेश जारी किया गया हैं। ये सभी नियुक्तियों संविदा आधार पर दी गई हैं। कुछ दिनों पहले ही सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev sai) ने इन डॉक्टरों की नियुक्ति के बारे में जानकारी दी थी। ये सभी नियुक्तियों बेहतर स्वास्थ्य के लिये जिला स्तर के अस्पतालों में गई हैं।

 9 विशेषज्ञ चिकित्सकों की लिस्ट-

10 चिकित्सा अधिकारियों की लिस्ट-

डॉ. आरुचि शर्मा- शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर वार्ड नं. 01 रेलवे कॉलोनी दंतेवाड़ा, जिला दंतेवाड़ा।

डॉ. अंकित सिंह राजपूत– जिला अस्पताल, दंतेवाड़ा।

डॉ. भुनेश्वर नेताम– शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, वार्ड नं. 03 कैलाश नगर, किरन्दुल, जिला दंतवाड़ा।

डॉ. शिवानी कोर्राम– शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, बचेली, जिला दंतेवाड़ा।

डॉ. सुब्रत मल्लिक– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायेलीबेड़ा, जिला कांकेर।

डॉ. अकांक्षा दारियो– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अमोड़ा, जिला कांकेर।

डॉ. रोहिणी राणा- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- विश्रामपुरी, जिला कोण्डागांव।

डॉ. यामिनी कांगे– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-फरसगांव, जिला नारायणपुर।

डॉ. अनिल कुमार पटेल– जिला अस्पताल, जिला सुकमा।

डॉ. कुनाल सिंह साहू- जिला अस्पताल, जिला सुकमा।

janjaagrukta.com