सौर ऊर्जा के बेहतर उपयोग के लिए क्रेडा को मिले दो राष्ट्रीय पुरस्कार
पहला सर्वाधिक सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना और दूसरा देश में सर्वाधिक सौर सिंचाई पंपों की स्थापना के लिए पुरस्कर दिया गया है।
उपलब्धि पर सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण को शुभकामनाएं दी।
रायपुर, जनजागरूकता। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) को दो राष्ट्रीय पुरस्कर मिला है। एसोसिएशन ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी ऑफ स्टेट्स ने अपने आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा को कोच्चि, केरल में आयोजित समारोह में दो पुरस्कार प्रदान किया गया।
इनमें पहला सर्वाधिक सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना और दूसरा देश में सर्वाधिक सौर सिंचाई पंपों की स्थापना के लिए दिया गया है। केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री भगवंत खुबा, विद्युत मंत्री के कृष्णनकुट्टी, केरल एवं सचिव नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, आईएस चतुर्वेदी की उपस्थिति में क्रेडा के सीईओ आलोक कटियार ने पुरस्कार ग्रहण किया।
समारोह से लौटने के बाद कटियार ने गत दिवस सीएम भूपेश बघेल से सौजन्य भेंट कर इसकी जानकारी दी। इस दौरान उन्हें सम्मान पट्टिकाएं सौंपी गई। इस दौरान सीएम बघेल ने ऊर्जा सचिव अंकित आनंद, सीईओ कटियार एवं क्रेडा के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को बधाई दी।