Crime : बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, वीडियो कॉल पर मां को दी जानकारी..

यह मामला विधानसभा थाना के अंतर्गत रिंगरोड नंबर 3 स्थित सफायर ग्रीन फेस-2 की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

Crime : बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, वीडियो कॉल पर मां को दी जानकारी..

रायपुर, जनजागरुकता। राजधानी रायपुर में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्‍या कर दी। इतना ही नहीं बड़े भाई ने वारदात को अंजाम देने के बाद मां को वीडियो कॉल कर घटना की जानकारी दी। घटना के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह मामला विधानसभा थाना के अंतर्गत रिंगरोड नंबर 3 स्थित सफायर ग्रीन फेस-2 की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर के एक मकान में बड़ा भाई पीयूष झा ने अपने छोटे भाई पराग झा रहता था।रविवार की रात पीयूष ने अपने छोटे भाई पराग की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक और आरोपी की मां के मुताबिक दोनों भाई उनसे अलग रहते थे और ऐव्योरान टेक्नोलोजी प्राइवेट लिमिटेड नाम से ड्रोन सप्लाई का बिजनेस करते थे। रायपुर के एक मॉल में अपना आफिस बना रखा था। आरोपी पीयूष शराब पीने का आदी था, इसे लेकर रोज दोनों के बीच लड़ाई होती थी। हालांकि लड़ाई की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन मां के मुताबिक बताया जा रहा है कि कोई युवती को लेकर पीयूष डिप्रेशन में जरूर रहता था।

मां से हत्या की सूचना मिलने के बाद विधानसभा थाना पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और कमरे को सील कर दिया। सोमवार की सुबह एलएसएल की टीम के मौके पर पहुंची। इधर, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्‍टमार्टम के लिए शव को भेजा दिया है। फिलहाल विधानसभा थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

janjaagrukta.com