दिनदहाड़े ज्वेलर्स की गोली मारकर हत्या, जेवर-नगदी लूटकर 3 बदमाश फरार
अमलेश्वर के समृध्दि ज्वेलर्स में 20 अक्टूबर की दोपहर की घटना, लोग दहशत में।
जनजागरुकता ब्रेकिंग
रायपुर, जनजागरुकता। राजधानी के वसुंधरा नगर सहित सीमावर्ती क्षेत्र से लगे अमलेश्वर में 20 अक्टूबर को लगभाग एक ही समय में दो वारदारों से लोग दहशत में है। दरअसल पहली घटना में वसुंधरा नगर में दोपहर 1.20 बजे के आसपास की है। वकील ने अपनी पत्नी व सास की हत्या कर दी तो दूसरी घटना में लगभाग इसी समय अमलेश्वर थाना क्षेत्र जिला दुर्ग में समृध्दि ज्वेलर्स के काउंटर पर बैठे व्यक्ति को 3 लुटेरों ने दिनदहाड़े गोली मार दी, जिससे दुकान संचालक सुरेंद्र सोनी की मौके पर ही मौत हो गई।
सोशल मीडिया पर चल रहे इस वारदात के वीडियो में 3 आरोपी स्पष्ट नजर आ रहे हैं। गोली लगने वाले व्यक्ति की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई। घटना में कितने की लूट हुई है, यह पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है। अमलेश्वर थाना प्रभारी के अनुसार घटना दोपहर 1.30 बजे की है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
20 अक्टूबर दोपहर 1.30 बजे की घटना
दुर्ग के अमलेश्वर में 20 अक्टूबर की दोपहर करीब 1.30 बजे समृध्दि ज्वेलर्स में आभूषण व्यापारी को दिनदहाड़े गोली मारकर अज्ञात तीन बदमाश लाखों रुपए के जेवरात लूटकर फरार हो गए। मामले में पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। जो फुटेज पुलिस को प्राप्त हुए हैं उसमें साफ तौर पर यह दिखाई दे रहा है कि बदमाश खुलेआम दुकान में घुसकर व्यापारी को गोली मार रहे हैं और फिर दुकान में रखे आभूषण लूटकर आसानी से फरार हो जाते हैं जबकि हर दिन पुलिस एक्सरसाइज में पूरे प्रदेश में बाजारों की तलाशी लेती दिखाई देती है।
वीडियो में दिख रहे 3 बदमाश, गोली मारने के बाद भी
वीडियो से सुनाई दे रही आवाज में कोई यह भी बता रहा है कि बाहर बदमाशों की बाइक खड़ी है। वीडियो के मुताबिक पहले 2 बदमाश दुकान में घुसकर काउंटर पर बैठे व्यक्ति से कुछ बात करते हैं, फिर अचानक काउंटर पर बैठा व्यक्ति खड़े होकर नीचे झुकता है उतने में एक बदमाश उसे काउंटर पर खींचकर झापड़ मारकर उसका सिर काउंटर पर पटकता है तथा इसके बाद कट्टा निकाल लेता है। इसके फौरन बाद वह छलांग लगाकर काउंटर पार कर व्यक्ति को गोली मार देता है। इसके बाद वह अज्ञात बदमाश उस व्यक्ति पर लात-घूसे भी बरसाता है। इसी बीच एक तीसरे व्यक्ति की एंट्री भी होती है। इसके बाद काउंटर से थैले में रखी रकम और आभूषण लेकर फरार हो जाते हैं।
जल्दी गिरफ्तार कर लेंगे क्योंकि आरोपियों का चेहरा स्पष्ट नजर आ रहा- एसएसपी
मामले में दुर्ग एसएसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव के अनुसार बदमाशों के फुटेज मिले हैं उस आधार पर तलाश शुरू कर दी गई है, जल्दी ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी क्योंकि बदमाशों के चेहरे स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना था कि लूट में कितने रुपए के आभूषण की चोरी हुई है यह कह पाना मुश्किल है। वहीं मृतक व्यापारी के सुपुत्र के आरंग से आने के बाद वारदात की वस्तुस्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल मृतक की डेड बॉडी को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की छानबीन की जा रही है। janjaagrukta.com