मगरमच्छ ने किया युवक पर हमला, उखाड़ ले गया हाथ

युवक जान बचाने की पूरी कोशिश करता रहा

मगरमच्छ ने किया युवक पर हमला, उखाड़ ले गया हाथ
मगरमच्छ ने किया युवक पर हमला, उखाड़ ले गया हाथ

मध्यप्रदेश, जनजागरूकता डेस्क। मध्यप्रदेश(MP) के शिवपुरी में एक युवक के हाथ को मगरमच्छ ने अपने जबड़े में भर लिया। मगरमच्छ युवक को खींच कर तालाब में ले जाने की कोशिश कर रहा था लेकिन युवक ने मगरमच्छ से संघर्ष कर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक पुरानी शिवपुरी हरदौल मंदिर के पीछे का निवासी 35 साल के बंटी बाथम(Bunty Batham) के घर शौचालय नहीं हैं। उसके परिवार को शौच के लिए जाधव सागर के पास जाना पड़ता है। रात में शौच के लिए जाधव सागर के पास गया हुआ था। इसी दौरान उसने नाले से पानी लेने के लिए बढ़ाया तभी एक मगरमच्छ ने बंटी(Bunty) के हाथ को अपने जबड़े में दबा लिया था। मगरमच्छ को देख बंटी(Bunty) भी बुरी तरह डर गया और जान बचाने की पूरी कोशिश करता रहा। 

बतादे, यह घटना देहात थाने की है जहां 23 सितम्बर सोमवार रात को जाधव सागर तालाब में बंटी(Bunty) के साथ ये घटना हुई। युवक तालाब किनारे गया था और जैसे ही उसने अपना हाथ तालाब के पानी में डाला तो मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि बंटी(Bunty) ने दर्द से कराहते हुए अपने आप को बचाने के लिए दूसरे हाथ से नाले के किनारे लगी घास को मजबूती से पकड़ा हुआ था। दर्द से कराहते हुए बंटी(Bunty) के मुंह से निकली चींख सुनकर उसके बुआ का लड़का और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और परिजनों के द्वारा पत्थर फेंक कर मगरमच्छ को भगाया गया। लेकिन, मगरमच्छ बंटी बाथम(Bunty Batham) के हाथ को धढ़ से उखाड़कर ले गया। बता दें घायल बंटी बाथम का ईलाज मेडिकल कॉलेज में हो रहा है। janjaagrukta.com