सायबर सेल व सिंघोड़ा पुलिस ने की ने 12 किलो चांदी तस्करी करते 3 को पकड़ा
सायबर सेल व थाना सिंघोड़ा को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ओड़िसा की ओर से कार में भारी मात्रा में चांदी व नगदी लाया जा रहा है।
महासमुंद, जनजागरुकता। पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सायबर सेल व सिंघोड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन तस्करों से 12 किलो चांदी के साथ कार जप्त की गई है। इसे ओडिशा से अवैध रूप से लाया जा रहा था।
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है। इसी दौरान सायबर सेल व थाना सिंघोड़ा टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िसा की ओर से एक वाहन में भारी मात्रा में चांदी एवं नगदी रखकर लाया जा रहा है, जो मशरूका चोरी का होना संभावित है।
सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तरराज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छग ओडिशा बाॅर्डर) के पास सायबर सेल एवं थाना सिंघोड़ा की टीम संदिग्ध वाहन का इंतजार कर रही थी। इस दौरान वाहनों की जांच की जा रही थी तभी ओड़िशा की ओर से एक रेनाल्ड कार क्रमांक OD 33, AF 3377 तेज रफ्तार से महासमुंद की ओर आ रही थी।
वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया। कार में दो व्यक्ति बैठे मिले। ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम हरिशंकर जोशी पिता नारायण जोशी (35) सा. सोनपुर वार्ड 12, थाना सोनपुर, जिला सेनपुर ओडिशा, पीछे सीट पर गौतम गोविंद पात्र पिता गौरीशंकर पात्र (42) सा. सोनपुर थाना सोनपुर, जिला सेनपुर ओडिशा एवं निलांचल साहू पिता सोना साहू (25) सा. खेगडिया मुंडा थाना डोंगरीपाली, जिला सोनपुर उड़िसा होना बताया।
पुलिस की पूछताछ में वाहन व रखे सामान की सही जानकारी नहीं दी, टाल-मटोल करने व जवाब संतोषप्रद नहीं देने पर सायबर सेल व थाने की टीम वाहन की तलाशी ली तो पीछे डिक्की में रखे बैग में चांदी का पुराना जेवरात मिला। जांच में चांदी का 12.670 किलोग्राम का आभूषण मिला। नगदी रकम व चांदी के जवेरात रखने सम्बंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पुलिस ने लगभग 3,60,000 रुपए, वाहन रेवाल्ड काईगर कार, कीमती 5,00,000 जुमला, कुल 8,60,000 रुपए को जप्त कर थाने लाया गया। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
कार्रवाई में आईपीएस एसपी धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में एसएसपी आकाश राव एवं एसडीओपी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिघोंडा, निरीक्षक केशव कोसले, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, प्रआ नवीन भोई, आक्षक हेमंत नायक, शुशांत बेहरा, चितंरजन प्रधान मनोहर साहू, युगल पटेल, डिग्री मेहर एवं टीम का योगदान रहा।
janjaagrukta.com