Dehradun Airport : भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर विमान को मिली हरी झंडी, इस दिन से शुरू होगी फ्लाइट..

देहरादून एयरपोर्ट, जिसे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है. विंटर सीजन में आमतौर पर उड़ानों की संख्या घट जाती है. लेकिन इस बार इसमें वृद्धि देखी जा रही है.

Dehradun Airport : भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर विमान को मिली हरी झंडी, इस दिन से शुरू होगी फ्लाइट..
Dehradun Airport : भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर विमान को मिली हरी झंडी, इस दिन से शुरू होगी फ्लाइट..

देहरादून, जनजागरुकता डेस्क। देहरादून एयरपोर्ट से देश के तीन प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर फ्लाइट को हरी झंडी मिल गई है. विमानन कंपनी इंडिगो 6 फरवरी 2025 से इस नई उड़ान सेवा की शुरुआत करेगी. इस पहल से उत्तराखंड को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर हवाई संपर्क मिलेगा.

देहरादून एयरपोर्ट पर पहली बार एक फ्लाइट तीन शहरों- भुवनेश्वर, देहरादून और श्रीनगर को आपस में जोड़ेगी. इंडिगो का 186-सीटर विमान भुवनेश्वर से उड़ान भरकर देहरादून पहुंचेगा और फिर श्रीनगर के लिए उड़ान भरेगा. एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, यह सेवा क्षेत्र के पर्यटन, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में सहायक होगी.

भुवनेश्वर- देहरादून-श्रीनगर एयरपोर्ट फ्लाइट का शेड्यूल जानें

भुवनेश्वर- देहरादून-श्रीनगर एयरपोर्ट फ्लाइट का शेड्यूल की बात करें तो यह विमान सबसे पहले भुवनेश्वर से उड़ान भरकर सुबह 9:05 बजे देहरादून पहुंचेगी. इसके बाद देहरादून से श्रीनगर के लिए यह विमान सुबह 9:45 बजे रवाना होगा. श्रीनगर से लौटकर यह विमान दोपहर 12:50 बजे देहरादून पहुंचेगा और देहरादून से भुवनेश्वर के लिए यह विमान दोपहर 1:20 बजे उड़ान भरेगा.

देहरादून से भुवनेश्वर का हवाई सफर लगभग दो घंटे में पूरा होगा, जबकि श्रीनगर तक का सफर महज 1 घंटे 5 मिनट में तय किया जा सकेगा. यह फ्लाइट शुरुआती तौर पर सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को संचालित की जाएगी. यात्रियों की संख्या और मांग बढ़ने पर इसे सप्ताह के अन्य दिनों में भी चलाने पर विचार किया जाएगा. 6 फरवरी की शुरुआत में देहरादून से भुवनेश्वर का किराया 4,999 रुपये रखा गया है, जबकि देहरादून से श्रीनगर के लिए 4,696 रुपये का टिकट मिलेगा. हालांकि, बुकिंग की स्थिति के अनुसार किराया बढ़ या घट सकता है.

इंडिगो के अतिरिक्त विमान सेवाओं के शुरू होने से यात्रियों के पास अधिक विक्लप

देहरादून एयरपोर्ट, जिसे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है. विंटर सीजन में आमतौर पर उड़ानों की संख्या घट जाती है. लेकिन इस बार इसमें वृद्धि देखी जा रही है. इंडिगो ने बंगलुरु के लिए केवल रविवार को एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू की है. वहीं, एयर इंडिया ने 1 जनवरी से दिल्ली के लिए अपनी एक अतिरिक्त उड़ान सेवा शुरू की है. अब भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर फ्लाइट की शुरुआत से यात्रियों के पास और अधिक विकल्प होंगे.

यह पहली बार है जब देहरादून एयरपोर्ट से भुवनेश्वर और श्रीनगर के लिए सीधी उड़ान शुरू की जा रही है. इससे पहले 7 मई 2017 को स्पाइसजेट ने जम्मू के लिए सीधी उड़ान शुरू की थी, लेकिन यह सेवा कुछ समय बाद बंद हो गई. स्पाइसजेट कंपनी ने भी बाद में अपनी सेवाएं बंद कर दीं.janjaagrukta.com