Delhi Idgah controversy : HC ने Rani Laxmibai की प्रतिमा पर विवाद में मुस्लिम संगठन को लगाई फटकार..
वहीं दिल्ली हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई अगले हफ्ते 1 अक्टूबर तक के लिए टाल दी गई है.
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। दिल्ली (Delhi) में शाही ईदगाह (Shahi Idgah) की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर फैलाई जा रही अफवाह के बाद गुरुवार को बने हालात को पुलिस ने वक्त रहते संभाल लिया। दरअसल, गुरुवार को ईदगाह मस्जिद में उस वक्त लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई जब ये मैसेज वायरल किया गया कि ईदगाह की जमीन पर रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai) की मूर्ति लगाई जा रही है। पुलिस ने फौरन मैसेज जारी करके चेतावनी दी कि सदर बाजार इलाके में किसी को भी प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गई है। फिलहाल पुलिस ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की है और बड़ी मात्रा में पुलिसकर्मियों एवं केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है।
दरअसल, दिल्ली के सदर बाजार में स्थित शाही ईदगाह (Shahi Idgah) के पास पार्क में रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai) की प्रतिमा लगाने के लिए खुदाई की जा रही थी। ये पार्क ईदगाह मैदान के ठीक सामने पड़ता है और ईदगाह की प्रबंधक कमेटी इस पार्क पर अपना दावा ठोक रही थी, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट से उसे कड़ी फटकार सुनने को मिली। कोर्ट ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक हैं और सांप्रदायिक राजनीति के लिए इतिहास को बांटने की कोशिश ना करें. साथ ही कोर्ट ने शाही ईदगाह प्रबंध समिति से अपनी ‘निदंनीय’ दलीलों के लिए माफी मांगने को भी कहा. समिति ने आज शुक्रवार को बताया कि उसने माफीनामा जमा करा दिया है। वहीं दिल्ली हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई अगले हफ्ते 1 अक्टूबर तक के लिए टाल दी गई है.