Deputy CM ने चुनाव की तारीख को लेकर दिया बड़ा बयान..
अरूण साव ने कहा कि आगामी चुनाव के तारीखों को लेकर कहा कि 18 जनवरी के बाद कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है।
छत्तीसगढ़, जनजागरुकता। आचार संहिता 18 दिसंबर के बाद किसी भी दिन लग सकती है। चुनाव आयोग की तैयारियों से ये तो साफ हो गया है। इधर डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी इस बात के संकेत दिये हैं कि अगले सप्ताह तक हर हाल में आचार संहिता लागू हो जायेगा। अरूण साव ने कहा कि आगामी चुनाव के तारीखों को लेकर कहा कि 18 जनवरी के बाद कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है फरवरी में हम दोनों चुनाव एक साथ कर लें। सरकार की इस मंशा से चुनाव आयोग को अवगत करा दिया गया है। राज्य सरकार ने अपने जिम्मे का काम चुनाव की दृष्टि से पूरा कर लिया है। पदों के आरक्षण का काम पूरा हो गया है। आगे की कार्यवाही राज्य निर्वाचन आयोग को करनी है। मतदाता सूची के अंतिम प्रशासन की तिथि 18 जनवरी तक बढ़ाई गई है।
नाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग ने 17 जनवरी को बैठक बुलायी है। नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए कलेक्टरों की बैठक 17 जनवरी को 3.30 बजे से नया रायपुर में होगी। चुनाव आयोग की 17 जनवरी को बुलायी गयी बैठक के बाद किसी भी दिन आचार संहिता का ऐलान किया जा सकता है। आपको बता दें कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पहले 15 जनवरी को ही होना था, लेकिन उसे 18 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया। इस बीच कलेक्टर व जिला निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है। पूरी संभावन है कि 18 जनवरी से 20 जनवरी के बीच किसी भी आचार संहिता की घोषणा हो सकता है। निर्वाचन आयोग की तरफ से जो बैठक के संदर्भ में पत्र जारी किया गया है, उसमें भी उल्लेख है कि नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव जनवरी-फरवरी में आयोजित किया जाना है। स्पष्ट है कि जनवरी में आचार संहिता और फरवरी में चुनाव संपन्न कराया जायेगा।janjaagrukta.com