Chhattisgarh में औद्योगिक प्रगति से हो रहा विकास..

उद्योग के स्थापना से न केवल स्थापित क्षेत्र बल्कि उसके अलावा निकटतम क्षेत्रों का भी विकास होता है

Chhattisgarh में औद्योगिक प्रगति से हो रहा विकास..
Chhattisgarh में औद्योगिक प्रगति से हो रहा विकास..

कोरबा, जनजागरूकता डेस्क। किसी भी देश या राज्य के विकास में उसके उद्योग का महत्वपूर्ण योगदान होता है। किसी भी क्षेत्र मे अगर उद्योग स्थापित करते है तब उस क्षेत्र के लोगो को रोजगार प्राप्त होने लगता है। छत्तीसगढ़ में बालको की प्रगति का अर्थ सरकारी राजस्व में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्षत रूप से अपना जीवन स्तर, रहन-सहन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि का भी विकास करना है । उद्योग के स्थापना से न केवल स्थापित क्षेत्र बल्कि उसके अलावा निकटतम क्षेत्रों का भी विकास होता है । छत्तीसगढ के विभिन्न उद्योग समूह लगातार विकास का कार्य कर रही है। 

बतादे, कोरबा भी एक ऐसी औद्योगिक नगरी है जहां पर विभिन्न कंपनियां अपने विकास कार्यों से इसे नई उंचाईयों पर लेकर जा रहे हैं। यह कर्मचारियों की भलाई के साथ-साथ कंपनी ने छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहा है। आज छत्तीसगढ़ में बिजली, कुशल श्रमिक, भरपूर खनिज तथा रॉ मटेरियल(raw material) बहुत मात्रा में उपलब्ध है जो इसे आधारभूत संरचना, स्टील, एल्यूमिनियम उद्योग आदि में निवेश के लिए सबसे आकर्षक स्थान बनता चला जा रहा है। बालकों ने विनिवेश के बाद दो दशकों में ऐसे रचनात्मक माहौल के प्रोत्साहन की वकालत की है, जो अधिक से अधिक रोजगार और उद्यमिता के अवसरों के सृजन की बात करता है। janjaagrukta.com