डिप्लोमा का छात्र निकला लूट का आरोपी

फाफाडीह में हथोड़ा मार कर एक व्यापारी से 40 हजार की लूट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

डिप्लोमा का छात्र निकला लूट का आरोपी

रायपुर, जनजागरूकता। पिछले दिनों फाफाडीह में हथोड़ा मार कर एक व्यापारी से 40 हजार की लूट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लूट की रकम में से 38510 सहित हमले में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी मेकेनिकल डिप्लोमा का छात्र निकला जो खमतराई में रह रहा था।

एसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने लूट की घटना का खुलासा किया है। एसपी ने जानकारी दी कि इस मामले में आरोपी अभिषेक यादव को गिरफ्तार किया गया है जो मूलतः बलौदाबाजार का रहने वाला है जो कुछ समय से खमतराई में रह रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि 3 हजार की ट्रांजेक्शन की बात पर केंद्र संचालक याला प्रकाश से विवाद हुआ था। उसके बाद आवेश में आकर घटना को अंजाम दिया था। 

आरोपी ने पुलिस को बताया कि रायपुर में रहने के दौरान पैसे की आवश्यकता थी। एक परिचित से 3 हजार रुपए एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र फाफाडीह में मंगवाए थे। परिचित ने रुपए ट्रांसफर करने की जानकारी दी थी लेकिन एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक याला प्रकाश रकम नहीं आने की बात कह कर बार-बार केंद्र से भगा देता था। सेवा केंद्र के संचालक के व्यवहार से क्षुब्ध होकर घटना करने की योजना बनाई और बैग में हथौड़ा लेकर नकाब के साथ केंद्र पहुंचा।

बताया गया कि घटना करने से पहले आरोपी युवक ने केंद्र से एक बार फिर रकम की मांग की तो केंद्र संचालक ने पैसे नहीं आने की बात कही। इससे नाराज युवक ने बैग से हथौड़ा निकालकर हमला कर दिया जिससे केंद्र संचालक को सिर पर गंभीर चोटें आई। इलाज के लिए उसे नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया गिरफ्तार आरोपी अभिषेक यादव मेकेनिकल डिप्लोमा का छात्र है। तत्काल पैसे की आवश्यकता के कारण आवेश में केंद्र संचालक पर हमला कर 40 हजार लूट कर भाग निकला था। पुलिस ने आरोपी से 38 हजार से अधिक की रकम बरामद कर ली है। हमले में प्रयुक्त हथौड़ा भी जप्त कर लिया है।