लक्ष्य पाने के लिए अनुशासित जीवन बेहद जरूरी है- प्रमोद दुबे
महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय रायपुर में नवगठित छात्रसंघ पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
रायपुर, जनजागरुकता। अनुशासन जीवन का बेहद गंभीर पक्ष है इसलिए हम सभी को इस महत्वपूर्ण पक्ष के साथ अवश्य कार्य करना चाहिए। जीवन में लक्ष्य पाने के लिए अनुशासित जीवन बेहद जरूरी है। महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में नवगठित छात्रसंघ पदाधिकारियों के लिए पद और गोपनीयता की शपथ समारोह में अतिथि वक्ताओं ने उक्त सीख दी।
समारोह के अतिथि नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे, शिक्षण समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी, सचिव अनिल तिवारी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवाशीष मुखर्जी थे।
समारोह में प्राचार्य डॉ. देवाशीष मुखर्जी ने नवगठित छात्र संघ की अध्यक्ष पूजा साहू, उपाध्यक्ष तनु सीकदार, सचिव सोनम धीवर एवं सह सचिव कमल डड़सेना सहित 14 कक्षा प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। छात्र संघ के नए पदाधिकारियों ने महाविद्यालय की संप्रभुता, एकता की शपथ के साथ अनुशासन में महाविद्यालय के लिए कार्य करने की शपथ ली।
इस मौके पर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने कहा अनुशासन जीवन का बेहद गंभीर पक्ष है इसलिए हम सभी को इस महत्वपूर्ण पक्ष के साथ अवश्य कार्य करना चाहिए। जीवन में लक्ष्य पाना है तो अनुशासित जीवन बेहत जरूरी है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रबंधन के लोग खुले विचारधारा के हैं इसलिए उनके व्यक्तित्व और उनके नेतृत्व को सभी विद्यार्थियों को आत्मसात करना चाहिए।
दुबे ने आगे कहा यह महाविद्यालय रायपुर ही नहीं अब प्रदेश की एक पहचान बन गई है। एक वजूद हो गया है इसलिए विद्यार्थियों को महाविद्यालय से एक सकारात्मक विचारों के साथ प्रगतिशील छात्र बनकर निकलना चाहिए।
आयोजन में शिक्षण समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी ने नवगठित छात्रसंघ पदाधिकारियों को आशीर्वचन में कहा कि महाविद्यालय में बेहतर शिक्षण के अवसर होते हैं इसलिए सभी विद्यार्थी इन अवसरों का लाभ उठाएं। शिक्षण समिति में सचिव अनिल तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय से छात्र-छात्राएं लीडरशिप का गुण सीख कर निकलते हैं जो उनके जीवन की आने वाली दिशा को तय करता है।
वरिष्ठ सभी ने विश्वविद्यालय स्तर पर छात्र संघ का हिस्सा रहे हैं और इसकी अहमियत को नजदीक से देखा है और समझते हैं। प्राचार्य डॉ. देवाशीष मुखर्जी ने नए पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाते हुए आव्हान किया कि महाविद्यालय शिक्षण के क्षेत्र में काफी तेजी से उभर रहा है। आज हर तबके की एक जरूरत बन गया है यहां पर हर तबके के बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं। वर्तमान में 2500 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं जो इस विशाल कॉलेज की विशालता को दर्शाता है।
janjaagrukta.com