छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू, सरकारी कामो में आएगी शीघ्रता..
बताया गया कि,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरकारी कामो में शीघ्रता लाने के लिए सरकारी मंत्रालयों में ई-ऑफिस प्रणाली और स्वागतम पोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में शासकीय कामकाज को पारदर्शी बनाने और व्यवस्थित ढंग से करने के लिए सरकारी मंत्रालयों में ई-ऑफिस प्रणाली और स्वागतम पोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया। जिससे सरकारी कामो में शीघ्रता आएगी। बता दें ई-ऑफिस प्रणाली की शुरुआत सामान्य प्रशासन विभाग ने की,जिसे शासन के सभी विभागों में लागू किया जाएगा।
ई-ऑफिस प्रणाली के फायदे-
मुख्यमंत्री ने ई-आफिस प्रणाली के पेज पर शासन के सभी विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के निर्देश ऑनलाइन मुख्य सचिव को जारी कर शुभारंभ किया। इस प्रणाली से ऑफिस के दस्तावेज डिजिटल किए जाएंगे। इससे दस्तावेजों को एक से दूसरे ऑफिस भेजने में लगने वाला समय बचेगा। दस्तावेजों में हेरफेर और गायब होने की आशंका नहीं रहेगी। डिजिटल माध्यम में दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे। जिसके तहत तय समयसीमा में फाइलों का निराकरण हो सकेगा। अधिकारियों के कामकाज की मॉनिटरिंग भी आसान हो जाएगी। स्वागतम पोर्टल से आनलाइन आवेदन करने पर बिना प्रतीक्षा और कतार में लगे एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से मिलने के समय की जानकारी मिल जाएगी। इससे लोगों का समय बचेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, विधायक मोतीलाल साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन आदि अधिकारी उपस्थित थे।