पीएमएवाई-यू के तहत केन्द्र सरकार ने दी 1.19 करोड़ घरों को मंजूरी
केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को 'कनेक्ट करो 2023' कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा भारत में स्वच्छता के प्रति जागरुकता आईं बै।
नई दिल्ली, जनजागरुकता। केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 1.19 करोड़ घरों को मंजूरी दी जिनमें से 75 लाख घर लाभार्थियों को दिए जा चुके हैं।केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को 'कनेक्ट करो 2023' कार्यक्रम में यह जानकारी दी।
पुरी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के परिणामस्वरूप पूरे भारत में स्वच्छता के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव आया है। ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण 2014 में 17 प्रतिशत से बढ़कर आज 76 प्रतिशत हो गया है। लगभग 73.6 लाख व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों के निर्माण से शहर और कस्बे खुले में शौच से मुक्त हो गए हैं।
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क वाला देश होगा भारत
उन्होने कहा कि भारत में 860 किलोमीटर परिचालन वाली मेट्रो लाइनें हैं और लगभग 917 किलोमीटर निर्माणाधीन हैं। पुरी ने कार्यक्रम में कहा, ‘‘जल्द ही हम दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क वाला देश बनने जा रहे हैं। हमें अपनी मेट्रो प्रणाली पर गर्व होना चाहिए।''