Fraud: किसानों से धान बिक्री का झांसा देकर 70 लाख 32 हजार की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा कि, जिले में किसानों से धान बिक्री की रकम 70 लाख 32 हजार 914 रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने शनिवार 26 अक्टूबर को आरोपी व्यापारी आशीष अग्रवाल (Ashish Aggarwal) 42 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

Fraud: किसानों से धान बिक्री का झांसा देकर 70 लाख 32 हजार की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
"Farmers cheated of Rs 70 lakh 32 thousand on the pretext of selling paddy, accused arrested,"

जांजगीर चांपा, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) जिले में किसानों से धान बिक्री की रकम 70 लाख 32 हजार 914 रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। पीड़िता संतोष कश्यप (Santosh Kashyap) ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने शनिवार 26 अक्टूबर को आरोपी व्यापारी आशीष अग्रवाल (Ashish Aggarwal) 42 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

जानकारी के अनुसार, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का अहिं। पीड़िता संतोष कश्यप (Santosh Kashyap) 38 वर्ष ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। बताया जा रहा कि, जिला मुख्यालय के व्हीआईपी सिटी जांजगीर निवासी आशीष अग्रवाल (Ashish Aggarwal) 42 वर्ष पिता विष्णु अग्रवाल प्रसाद अग्रवाल धान खरीदी- बिक्री का कार्य करता था। (Ashish Aggarwal) ने ग्राम जर्वे च निवासी किसान संतोष कश्यप (Santosh Kashyap) 38 वर्ष से 124 कट्टी धान लिया था जिसका पूर्ण भुगतान कर दिया था। इस दौरान संतोष कश्यप ने 11 सितंबर को 500 कट्टी धान आशीष अग्रवाल (Ashish Aggarwal) के पास फिर से बिक्री किया था। जिसका आशीष ने अपनी पत्नी की चेक बुक में फर्जी हस्ताक्षर कर संतोष को 3 लाख 55 हजार रुपये का चेक दिया था। इसी तरह आशीष अग्रवाल (Ashish Aggarwal) ने कई अन्य किसानों काे भी धान खरीदी कर सभी किसानों को चेक दिया था। किसानों का चेक क्लीयरेंस नहीं हुआ तो वे आशीष (Ashish Aggarwal) से संपर्क किये जिस पर वह गोल मोल जवाब देता रहा। जिसके बाद पीड़िता संतोष कश्यप (Santosh Kashyap) ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने शनिवार 26 अक्टूबर को आरोपी व्यापारी आशीष अग्रवाल (Ashish Aggarwal) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

janjaagrukta.com