Accident: ट्रक व इको वैन में भीषण टक्कर, 1की मौत, 3 घायल, मचा हडकंप
बताया गया कि,जिले में सूरजपुर नेशनल हाइवे 43 में केशवनगर के पास शनिवार देर रात ट्रक और इको वैनआमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अंबिकापुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के अंबिकापुर (Ambikapur) जिले में सूरजपुर नेशनल हाइवे 43 में केशवनगर के पास शनिवार देर रात ट्रक और इको वैनआमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना सीतापुर थाना क्षेत्र का हैं। मृतको की पहचान रामबकस गोंड (Rambukas Gond) पिता बेसाहु गोंड 30 वर्ष के रूप में हुई। जो गांव में ही ब्रम्हानंद यादव की इको वैन चलाता है। बताया गया कि, शनिवार की शाम को अपनी पत्नी को दुर्गा पंडाल हाई स्कूल परशुरामपुर में लेने के लिए वाहन से गया था। वहां से घर लौटने के बाद वह रात्रि करीब दो बजे वह अपने साथी देवा राम, सुलेखा बाई, रवि नारायण, नान बाई को बैठाकर ग्राम परशुरामपुर से बिश्रामपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान बिश्रामपुर तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 10 बीएम 9433 से इको वैन की आमने सामने से टक्कर हो गई। हादसे में रामबकस गोंड (Rambukas Gond) पिता बेसाहु गोंड 30 की मौत हो गई।
बता दें घयल सुलेखा बाई, रवि नारायण, नान बाई को गंभीर चोट आने पर उन्हें मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। जोरदार टक्कर से इको वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।