जी-20 समिट- सुरक्षा के लिहाज से नई दिल्ली से कई ट्रेनें रद्द

इस दौरान दिल्ली में सुरक्षा के लिहाज से दो दिनों तक आमजन के लिए अनेक सुविधाओं पर प्रतिबंध रखा गया है। इसमें रेलवे की सेवा भी प्रभावित हुई है।

जी-20 समिट- सुरक्षा के लिहाज से नई दिल्ली से कई ट्रेनें रद्द

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। भारत में पहली बार विश्वस्तरीय सम्मेलन हो रहा है। भारत के लिए यह खास है। जी-20 समिट 9 और 10 सितंबर को है, जहां विश्वभर से राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे हुए हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा का खास ध्यान रखा जा रहा है। ऐसे में आम जन की सुविधाओं पर खासा असर पड़ रहा है।

बता दें भारत जी-20 के किसी बड़े सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। देश की राजधानी में स्थित प्रगति मैदान में भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में जी-20 शिखर सम्मेलन रखा गया है। मेहमानों के स्वागत-अभिनंदन में दिल्ली को जबरदस्त तरीके से सजाया-संवारा गया है। 

जी-20 समिट के दौरान दिल्ली में सुरक्षा के लिहाज से दो दिनों तक आमजन के लिए अनेक सुविधाओं पर प्रतिबंध रखा गया है। इनमें ट्रैफिक रूट, मेट्रो स्टेशन बंद, इनके गेट बंद, दफ्तर-स्कूल बंद रखा गया है। इसी के तहत दिल्ली आने-जाने वाले रेल यात्रियों को भी असुविधा हो रही है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 

सूचना के अनुसार जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण लगभग 208 पैसेंजर और 129 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित है। 40 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे स्टेशन जाने से पहले ट्रेन के बारे में जानकारी ले लें। रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर ट्रेनों की आवाजाही की जानकारी ले लें।

ये ट्रेनें रद्द की गई हैं

ताज एक्सप्रेस, सर्बत दा भला एक्सप्रेस, भिवानी-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, मेरठ कैंट-श्री, गंगानगर स्पेशल, सिरसा एक्सप्रेस, रोहतक इंटरसिटी एक्सप्रेस, श्री गंगानगर-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस आदि।

इन ट्रेनों का रूट बदला

शनिवार को मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल ट्रेन को हजरत निजामुद्दीन-साहिबाबाद के रास्ते चलाया जाएगा

हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद एक्सप्रेस स्पेशल भी रविवार को हजरत निजामुद्दीन-साहिबाबाद के रास्ते ही अपना सफर तय करेगी।

लंबी दूरी की ट्रेनें रुटिन में

वहीं जी-20 सम्मेलन के बाद भी कई ट्रेनों पर प्रभाव नहीं पड़ा है। ये रूटीन में चल रही हैं। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, जी-20 के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई हैं।

इन स्टेशनों पर पार्सल सुविधा बंद

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन, सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

janjaagrukta.com