राष्ट्रगान का सम्मान.. भारी बारिश में भीगते रहे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र ने ट्विटर पर लिखा कि भारतीय समुदाय की गर्मजोशी और इंद्र देवता के आशीर्वाद ने आगमन को और भी खास बना दिया
वाशिंगटन, जनजागरुकता डेस्क। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह वाशिंगटन डीसी पहुंचे। इस दौरान पीएम का औपचारिक स्वागत किया जा रहा था। दोनों देशों के राष्ट्रगान भी बजाए गए। राष्ट्रगान के सम्मान में भारी बारिश में भी पीएम मोदी खड़े रहे।
पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह वाशिंगटन डीसी के हवाई अड्डे पर राष्ट्रगान के लिए खड़े होकर बारिश का सामना करते हुए देखा गया। वाशिंगटन डीसी पहुंचने पर पीएम मोदी ने बारिश को 'इंद्र देवता की कृपा' बताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि भारतीय समुदाय की गर्मजोशी और इंद्र देवता के आशीर्वाद ने आगमन को और भी खास बना दिया।