घर बनाने का सुनहरा मौका, लोहा बाजर और सीमेंट की कीमत में भारी गिरावट

बताया गया कि, बाजार में मंदी के चलते लोहा बाजर और सीमेंट की कीमत में भारी गिरावट आई है। फैक्ट्रियों में सरिया 49 हजार रुपये प्रति टन और रिटेल में 53 हजार रुपये प्रति टन बिक रहा है। साथ ही मार्केट में 50 किलो सीमेंट बैग की कीमत 310 से 350 रुपये चल रही है।

घर बनाने का सुनहरा मौका, लोहा बाजर और सीमेंट की कीमत में भारी गिरावट

जनजागरुकता, बिजनेस डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बाजार में मंदी के चलते लोहा बाजर और सीमेंट की कीमत में भारी गिरावट आई है। बता दें छत्तीसगढ़ के रायपुर में सरिया अपने पांच साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। फैक्ट्रियों में सरिया 49 हजार रुपये प्रति टन और रिटेल में 53 हजार रुपये प्रति टन बिक रहा है। साथ ही मार्केट में 50 किलो सीमेंट बैग की कीमत 310 से 350 रुपये चल रही है। वहीं बाजार में अंबुजा सीमेंट के 50 किलो बैग की कीमत 330 से 340 रुपये है।

साइज के हिसाब से सरिया का रेट

6 एमएम सरिया रेट- 6,200 रुपये प्रति क्विंटल

10 एमएम सरिया रेट- 5,750 रुपये प्रति क्विंटल

12 एमएम सरिया रेट- 5,670 रुपये प्रति क्विंटल

16 एमएम सरिया रेट- 8,100 रुपये से 8,190 रुपये प्रति क्विंटल

आज का सीमेंट रेट

अल्ट्राटेक सीमेंट- 330 रुपये

अंबुजा सीमेंट- 330 रुपये

एसीसी सीमेंट- 375 रुपये

बिरला सीमेंट- 375 रुपये

जेके लक्ष्मी सीमेंट- 390 रुपये

डालमिया सीमेंट- 410 रुपये

जेपी सीमेंट- 390 रुपये

श्री सीमेंट- 350 रुपये

बैंगर सीमेंट- 380 रुपये

कोरोमंडल सीमेंट- 370 रुपये

janjaagrukta.com