Jungle Safari में 38 वन्य प्राणियों की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार- Dhananjay Singh
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने गुरुवार को एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में लापरवाही, कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार के कारण वन्य प्राणियों की मौत हुई है।
रायपुर, जनजागरुकता। प्रदेश कांग्रेस ने नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी (jungle safari) में 38 वन्य प्राणियों की मौत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर (Dhananjay Singh Thakur) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में लापरवाही, कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार के कारण वन्य प्राणियों की मौत हुई है। उन्होंने वन्य प्राणियों की मौत के लिए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही कानन पेंडारी से वन्य प्राणी लाकर मौत पर पर्दा डालने के षड्यंत्र की जांच की मांग की। इसके अलावा उन्होंने सभी वन्य प्राणियों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर (Dhananjay Singh Thakur) ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद जंगल सफारी में भारी अव्यवस्था है। वन्य प्राणियों को जो भोजन दिया जाता है उसमें तय मापदंडों का पालन नहीं किया जाता है। बराबर मात्रा में खुराक नहीं दिया जाता है। जंगल सफारी में भारी भ्रष्टाचार की शिकायत मिली है कि प्रति शेर को 12 किलोग्राम बकरा का मांस देना है लेकिन शेर को 7 से 8 किलोग्राम मांस ही दिया जाता है और शेष मांस अधिकारी खा जाते है। चिकित्सक प्रतिदिन चेकअप नहीं करते हैं।