Haridwar और Rishikesh की यात्रा के लिए सबसे सस्ते में शानदार टूर पैकेज..
आईआरसीटीसी की ओर से कुल 4 रातों और 5 दिनों तक हरिद्वार और ऋषिकेश की यात्रा का DEVBHOOMI HARIDWAR - RISHIKESH नाम का टूर पैकेज पेश किया गया है।
जनजागरुकता डेस्क। IRCTC नवरात्रि पर आपके लिए एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज पेश किया है। इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको देवभूमि हरिद्वार और ऋषिकेश की यात्रा करने मौका मिलेगा। IRCTC की ओर से कुल 4 रातों और 5 दिनों तक हरिद्वार (Haridwar) और ऋषिकेश (Rishikesh) की यात्रा का DEVBHOOMI HARIDWAR - RISHIKESH नाम का टूर पैकेज पेश किया गया है।
IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत आपको ट्रैन से यात्रा करनी होगी। टूर की शुरुआत 9 अक्तूबर 2024 को अबू रोड, अहमदाबाद, अजमेर, फालना, गांधीनगर कैप, कालोल, महेसाणा जंक्शन, मारवाड़ जंक्शन, पालनपुर जंक्शन, साबरमती जंक्शन, सिद्धपुर, उंझा की की जाएगी।आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के तहत आपको हरिद्वार और ऋषिकेश के कई पर्यटक स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा। आईआरसीटीसी की ओर से ही आपके खाने पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था की जाएगी। वहीं अन्य जगहों पर घुमाने के लिए कैब की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी।
किराया
आप ये यात्रा केवल 14,100 रुपए में ही कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको तीन लोगों के ग्रुप में अपना टिकट बुक करवाना होगा। 3एसी में अकेले सफर करने पर आपको 27,900 रुपए खर्च करने होंगे। दो लोगों के साथ सफर करने पर प्रति व्यक्ति किराया 16,900 रुपए का शुल्क आपको देना होगा। आप आज ही अपना टिकट बुक करवा लें।